कोलकाता हाईकोर्ट में रामपुरहाट हिंसा मामले की सुनवाई गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ में शुरू हुई. पीड़ितों की ओर से पेश वकील ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बागतुई गांव में घटनास्थल पर पहुंचीं और मुआवजे का ऐलान कर दिया लेकिन जब मामला कोर्ट में है तो मुआवजे का ऐलान नहीं किया जा सकता है. वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस सबूत मिटा रही है और बुधवार को दमकल की ओर से घरों में काफी देर तक पानी डालकर सबूत धोने की कोशिश की गई. .
वहीं बंगाल सरकार के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी है कि घटनास्थल पर कुल 31 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं.दिल्ली की फॉरेंसिक टीम ने सीआरपीएफ की सुरक्षा मांगी है. आज सीआरपीएफ की टीम को आना था लेकिन अभी तक उसके पहुंचने की जानकारी नहीं है. साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है. ग्रामीणों में आत्मविश्वास जगाने का काम शुरू हो चुका है. हालांकि, इसमें समय लगेगा.
सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि सभी पार्टियों को घटनास्थल पर जाने दिया जा रहा है. लेकिन आज जब राज्य की मुख्यमंत्री और गृह मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हों, तो सब कह रहे हैं कि जांच प्रभावित होगी. ऐसा क्यों?
कोलकाता हाईकोर्ट में रामपुरहाट मामले की सुनवाई शाम करीब 5 बजे खत्म हो गई. फैसला सुरक्षित रखा गया. बाद में हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
उधर, बंगाल इमाम एसोसिएशन की ओर से रामपुरहाट की घटना को सदमा पहुंचाने वाला जैसा बताया गया है. साथ ही नाम लिए बगैर बीरभूम के बाहुबली टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन ने भी ये भी मांग की है कि सीएम ममता बनर्जी को भी इस घटना की जिम्मेदारी लें.
बंगाल इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष याहिया खान ने घटना के पीछे राजनीतिक साजिश बताया है साथ ही राज्य की सत्ता में काबिज टीएमसी पर भी निशाना साधा है. खान ने कहा कई कि घटना के तुरंत बाद जिसने कहा था कि टीवी फटने से आग लगी है, उसके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. आपको बता दें कि टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल ने घटना के पीछे टीवी फटने की बात कही थी और आज ममता जब रामपुरहाट के बागतुइ गांव पहुंची तो वो उनके साथ ही थे
खान ने कहा है कि ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले कहा था कि राज्य की 293 सीटों पर वो खुद ही उम्मीदवार हैं तो अब सीएम ममता बनर्जी इस घटना की जिम्मेदारी लें और सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.
गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसमें आग से जलकर 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. बंगाल पुलिस ने इस मामले में TMC प्रखंड अध्यक्ष अनिरुल हुसैन को गिरफ्तार किया है.