दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, नोएडा समेत पूरे देश में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी के अवसर पर लाल किले के माधव दास पार्क में श्री धार्मिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली के लाल किले पर नव श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में 'रावण दहन' हुआ.
मुंबई में भी शिवसेना के दोनों गुटों ने दशहरा रैली का आयोजन किया. उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में आयोजित हुई, जबकि एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने अपनी दशहरा रैली आजाद मैदान में आयोजित की. इन रैलियों के साथ ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल भी बज गया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिराग दिल्ली में रावण दहन किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आईपी एक्सटेंशन में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की.
आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, 'पहले सब दिल्ली आते थे. अब उन्हें दिल्ली जाकर कहना पड़ रहा है कि मुझे सीएम का चेहरा बनाओ. आपके गठबंधन के साथी आपको मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते, तो महाराष्ट्र आपको मुख्यमंत्री के रूप में कैसे स्वीकार करेगा? आप ये भी नहीं बता सकते कि सीएम रहते हुए आपने क्या किया. मैंने क्या किया पूरी जानकारी मेरे पास है. पीएम मोदी ने मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. एमवीए सरकार नहीं चाहती थी, यह प्रोजेक्ट पूरा हो. इस कारण इस परियोजना की लागत 17000 करोड़ रुपये बढ़ गई. अगर ये पैसे होते तो मैं लाडली बहनों को 1500 की जगह ₹3000 महीने देता. एमवीए को लोकसभा में मिली सफलता आकस्मिक थी. जो हरियाणा में हुआ वही महाराष्ट्र में होगा. आइये विपक्ष को परास्त करने का संकल्प लें. हमारे काम को घरों तक ले जाएं. हम विधानसभा चुनाव जीतेंगे.'
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की दशहरा रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'दशहरे पर हर कोई शस्त्र पूजा करता है. आप सभी शिवसैनिक मेरे शस्त्र हैं. इसलिए, मैं आपके लिए पूजा कर रहा हूं. दिल्ली वाले अब्दाली के बेटे मुझे कमजोर करना चाहते थे, लेकिन आप सब मां जगदंबे की तरह मेरे साथ खड़े रहे और मुझे ताकत दी. उन्होंने दिवंगत रतन टाटा को याद करते हुए कहा, 'रतन टाटा एक बार हमारे परिवार से मिलने मातोश्री आए थे और वह वाकया बताया था कि कैसे जेआरडी टाटा ने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था. उन्होंने मुझसे कहा कि बाला साहेब ठाकरे को भी आप पर उतना ही भरोसा था जैसा मुझ पर जेआरडी टाटा का था. तभी उन्होंने आपको शिवसेना की कमान सौंपी. टाटा ने हमारे देश को नमक दिया, लेकिन कुछ लोग अब नमक के बर्तन छीन रहे हैं. हम चाहते हैं कि ऐसे जमीन हड़पने वालों को चले जाना चाहिए था, लेकिन रतन टाटा को अभी नहीं जाना चाहिए था. हम असली शिवसेना हैं और बाला साहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है.'
दिल्ली के लाल किले पर नव श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में 'रावण दहन' हुआ.
#WATCH | Delhi: 'Ravan Dahan' being performed in the presence of Congress Parliamentary party chairperson Sonia Gandhi and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi at Nav Shri Dharmik Leela Committee Red Fort, Delhi
— ANI (@ANI) October 12, 2024
#Dussehra2024 pic.twitter.com/FllMTlR9dJ
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में पार्टी की दशहरा रैली को संबोधित किया
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) chief Uddhav Thackeray addresses party's Dussehra rally at Shivaji Park in Mumbai pic.twitter.com/2bFNkUGJ0s
— ANI (@ANI) October 12, 2024
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लाल किले पर नव श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की भूमिका निभा रहे कलाकारों के माथे पर 'तिलक' लगाया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे.
#WATCH | Congress Parliamentary party chairperson Sonia Gandhi applies 'tilak' on the forehead of the artists enacting the roles of Lord Ram, Lakshman at Nav Shri Dharmik Leela Committee Red Fort, Delhi
— ANI (@ANI) October 12, 2024
Lok Sabha LoP Rahul Gandhi is also present. #Dussehracelebrations pic.twitter.com/HruGhNcu1p
मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'हमने शिवसेना को आजाद कराया है. आजाद शिवसेना को आजाद मैदान में लकर आए हैं. इस आयोजन स्थल पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है. जब हमारी सरकार आई तो महाविकास अघाड़ी वाले डेडलाइन देते रहे कि हमारी सरकार गिर जाएगी. लेकिन उनके लिए ये एकनाथ शिंदे ही काफी था. मुझे हल्के में मत लो. सच्चा शिवसैनिक कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ता, अपनी विचारधारा नहीं छोड़ता. दो साल के अंदर हमारी सरकार लड़का सरकार बन गयी है. हम एमवीए से बाहर क्यों आये? वहां हमारे साथ अन्याय हुआ. अगर हमने ये कदम नहीं उठाया होता, तो सच्चे शिवसैनिकों का अपमान होता. सत्ता में आने के बाद हमने महाराष्ट्र को निवेश और एफडीआई में देश में नंबर 1 बनाया है.'
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde addresses Shiv Sena's Dussehra rally at Azad Maidan in Mumbai. pic.twitter.com/5UkP8C7iYs
— ANI (@ANI) October 12, 2024
मुंबई के शिवाजी पार्क में पार्टी की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, 'असली शिव सेना यहां है. मुझे गर्व है कि इस पार्टी का नाम मेरे पिता उद्धव और मेरे दादा बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखा गया है. वे (महायुति) सरकार) सरकार में केवल भ्रष्टाचार करते हैं, आप सभी को इसे रोकना होगा. इसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में आपको एमवीए को वोट देना होगा और उन्हें महाराष्ट्र की ताकत दिखानी होगी.'
Maharashtra: Addressing the party's Dussehra rally at Shivaji Park in Mumbai, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, "The real Shiv Sena is here. I am proud that this party is named after my father Uddhav and my grandfather Balasaheb Thackeray. They (Mahayuti government)… pic.twitter.com/ogs4BYqee7
— ANI (@ANI) October 12, 2024
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चिराग दिल्ली में रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, 'राम राज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेते हुए, हम दिल्ली में अपनी सरकार चलाने की कोशिश करते हैं. दिल्ली के हर बच्चे को, चाहे वह अमीर हो या गरीब, अच्छी शिक्षा मिलना चाहिए. हर व्यक्ति को, चाहे अमीर हो या गरीब, अच्छा इलाज मिलना चाहिए. पहले बिजली की लंबी कटौती होती थी, अब 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है...आज इस अवसर पर मैं यहां उपस्थित सभी राम भक्तों को दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'
#WATCH | Delhi: Former Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal says, "...Taking inspiration from the concept of 'Ram Rajya', we try to run our government in Delhi. Every child in Delhi, whether rich or poor, should get good education. Every person, whether rich or… pic.twitter.com/YIpwxUdBZE
— ANI (@ANI) October 12, 2024
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी की दशहरा रैली में शामिल होने के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं. कुछ देर में वह रैली को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Maharashtra: Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) chief Uddhav Thackeray arrives at Shivaji Park in Mumbai to attend the party's Dussehra rally. pic.twitter.com/MIRV5zY5u1
— ANI (@ANI) October 12, 2024
मुंबई के आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली शुरू हो गई है. कुछ ही देर में सीएम एकनाथ शिंदे रैली को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde attends Shiv Sena's Dussehra rally at Azad Maidan in Mumbai. pic.twitter.com/NsL6RXK5bg
— ANI (@ANI) October 12, 2024
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विजयदशमी समारोह में भाग लेने के लिए लाल किले के नव श्री धार्मिक लीला समिति पहुंचे.
Congress Parliamentary party chairperson Sonia Gandhi and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrive at Nav Shri Dharmik Leela Committee Red Fort, Delhi to attend the #Dussehra2024 celebrations pic.twitter.com/V90I86cG0F
— ANI (@ANI) October 12, 2024
जम्मू-कश्मीर में दशहरा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में श्रीनगर के एसके स्टेडियम में 'रावण दहन' किया गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: 'Ravan Dahan' being performed at Srinagar's SK Stadium, as part of #DussehraCelebration pic.twitter.com/Pap6rtY2Z0
— ANI (@ANI) October 12, 2024
विजयादशमी के मौके पर चंडीगढ़ में रावण दहन किया गया.
#WATCH | Ravan Dahan being performed in Chandigarh, as part of #DussehraCelebration pic.twitter.com/E2mzkt5e9o
— ANI (@ANI) October 12, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना के गांधी मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Dy CM Samrat Choudhary attend #DussehraCelebration at Gandhi Maidan in Patna pic.twitter.com/nqk833V4Wt
— ANI (@ANI) October 12, 2024
लाल किले के माधव दास पार्क में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हुए.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi leave after attending the Dussehra programme organised by Shri Dharmik Leela Committee at Madhav Das Park, Red Fort
— ANI (@ANI) October 12, 2024
(Source: DD News) pic.twitter.com/wjIwCIinuu
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के माधव दास पार्क में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए और रावण दहन किया.
#WATCH | Delhi: Effigies of Ravana, Meghnad and Kumbhakarna being burnt at Madhav Das Park, Red Fort as part of #Dussehracelebrations, in the presence of President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi
— ANI (@ANI) October 12, 2024
(Source: DD News) pic.twitter.com/kpxmgPFLXI
जम्मू-कश्मीर के डोडा में दशहरा उत्सव के हिस्से के रूप में रावण दहन किया गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Ravan Dahan being performed in Jammu, as part of #DussehraCelebration pic.twitter.com/9fcOkz7eoQ
— ANI (@ANI) October 12, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला में शिरकत की. उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभा रहे कलाकारों के माथे पर 'तिलक' लगाया और उनकी आरती उतारी.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath applies 'tilak' on the forehead of the artists enacting the roles of Lord Ram, Lakshman and Sita at Ramlila Ground in Gorakhpur, as he attends the #Dussehracelebrations here pic.twitter.com/Y6YIjYKtYO
— ANI (@ANI) October 12, 2024
लाल किले पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान को तिलक लगाकर उनकी पूजा की. अबसे कुछ देर में रावण का दहन होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की रामलीला में पहुंच गए हैं. वह यहां के माधव दास पार्क में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस आयोजन में शामिल होने पहुंची हैं.
अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक विजयादशमी का पर्व अहमदाबाद में आज और कल कई मंदिरों, संगठनों द्वारा धामधूम से मनाया जाएगा. शहर में 10 से ज्यादा जगहों पर 10 फीट से 60 फीट तक के रावण के पुतले का दहन आतशबाजी के साथ किया जाएगा. अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर, कर्णावती क्लब, साबरमती स्थित रेलवे मैदान में आज रावण के पुतले का दहन होगा, तो कल हरे कृष्ण मंदिर, नागरवेल हनुमान, मणिनगर रेलवे कॉलोनी समेत जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. बात करें तो आज अहमदाबाद के साबरमती स्थित रेलवे मैदान में पंजाबी समाज की तरफ से 51 फीट के रावण के पुतले का दहन भव्य आतशबाजी के साथ शाम 6.30 बजे किया जाएगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के पास माधव दास पार्क में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने कुछ ही देर में पहुंचेंगे. उससे पहले यहा सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आज देशभर में दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. दशहरा का पावन आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.
आज कितने बजे होगा रावण का दहन, जानें सही मुहूर्त और पूजन विधि
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चिराग दिल्ली में रावण दहन करेंगे. उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आईपी एक्सटेंशन रामलीला में रावण का पुतला दहन करेंगी.
शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा 3,000-3,000 बसों के बेड़े से राज्य भर से अपने कार्यकर्ताओं को मुंबई लाने की उम्मीद है, जिससे बड़े पैमाने पर भीड़ उमड़ेगी. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुंबई पुलिस ने दशहरा रैलियों और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए 12,000 से अधिक कर्मी तैनात किए हैं.
दशहरा रैली एक लंबे समय से चली आ रही शिवसेना की परंपरा है जिसे इसके संस्थापक बाल ठाकरे ने 1960 के दशक से शिवाजी पार्क में बरकरार रखा था और बाद में उद्धव ठाकरे ने इसे आगे बढ़ाया. पार्टी विभाजन के बाद, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सेना द्वारा बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान और बाद में आजाद मैदान में दशहरा रैली आयोजित कर रही है.
दशहरा के त्योहार ने महाराष्ट्र में शिवसेना और शिव सेना (यूबीटी) के बीच राजनीतिक लड़ाई का मैदान भी तैयार कर दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दोनों प्रतिद्वंद्वी गुट मतदाताओं का समर्थन पाने की होड़ में हैं और दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की विरासत पर दावा ठोक रहे हैं. जहां शिवसेना (यूबीटी) दादर के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में अपनी दशहरा रैली करेगी, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में दशहरा रैली के दौरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
पूरे भारत में नौ दिनों के नवरात्रि उत्सव के बाद आज विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. पुलिस ने दुर्गा विसर्जन, रावण दहन, नुक्कड़ नाटक समेत अन्य आयोजनों को देखते हुए मुंबई, दिल्ली, नोएडा और अन्य शहरों के प्रमुख क्षेत्रों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.