scorecardresearch
 

Happy Dussehra: विजयदशमी पर अपनों को भेजें ये मैसेज, खास अंदाज में दें दशहरे की शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2023: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा का एक विशेष महत्व है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. इस साल आज (मंगलवार), 24 अक्टूबर को दशहरा है, ऐसे में अपनों को खास मैसेज भेजकर एक अलग अंदाज में विजयदशमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Dusshera Wishes in hindi
Dusshera Wishes in hindi

Happy Vijayadashami Wishes in Hindi: नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को खास मैसेज भेजकर विजयदशमी की बधाई दे सकते हैं.

> रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम
अपने भीतर के रावण का करें सर्वनाश
दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आशा,
Happy Vijayadashami

 

> अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
और अज्ञान पर ज्ञान की विजय
दशहरा 2023 की शुभकामनाएं

 

> जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका, 
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया
इस दशहरे मिल जाएं आप को, 
दुनिया भर की सारी खुशियां.
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement