कर्नाटक पुलिस ने विदेशी यूट्यूबर से हाथापाई के मामले में एक स्ट्रीट वेंडर को गिरफ्तार किया है. नीदरलैंड के यूट्यूबर प्रेडो मोटा बेंगलुरु के चिकपेटे इलाके में एक मार्केट में अपनी चैनल के लिए वीडियो बना रहे थे, तभी उनके साथ स्ट्रीट वेंडर ने बदतमीजी की और उन्हें धक्का भी मारा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेंगलुरु पुलिस ने सोमवार को बताया कि डच यूट्यूबर प्रेडो मोटा के वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान नवाब हयात शरीफ के रूप में हुई है और उसके खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
This random guy in chickpet harassed a foreigner, is this how we treat our guests, pls take action, the foreigner name is Pedro Mota he is a youtuber from netherlands https://t.co/oyOb8dunjA https://t.co/0MKVarBiwM@PoliceBangalore @CPBlr @BlrCityPolice @Chickpetebcp pic.twitter.com/XccAyRv0Nu
— Mudassir Ahmed (@tajirmudassir) June 11, 2023
कर्नाटक पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना दो महीने पहले हुई थी और ब्लॉगर भारत से जा भी चुका है. बेंगलुरू पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "इस संबंध में कार्रवाई की गई है और संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विदेशी पर्यटकों के साथ ऐसा कोई दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर यूट्यूबर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, इसमें वे कहते दिख रहे हैं, 'प्लीज लेट मी गो सर.' हालांकि, प्रेडो मोटा खुद को बचाने में सफल होते हैं और बाजार में आगे चले जाते हैं. अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, भारत में चोरों के बाजार में हमला.