scorecardresearch
 

Dwarka Acid Attack: दिल्ली एसिड अटैक मामले में फ्लिपकार्ट के अधिकारियों से 6 घंटे तक पूछताछ

दिल्ली के द्वारका में 12वीं की एक छात्रा पर बाइक सवार लोगों ने तेजाब फेंक दिया था. 17 साल की छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी. तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
CCTV में कैद हुई एसिड अटैक की घटना
CCTV में कैद हुई एसिड अटैक की घटना

दिल्ली के द्वारका इलाके में 12वीं क्लास की छात्रा पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है. पुलिस ने आगरा की आरएम सर्जिकल कंपनी के मालिक और फ्लिपकार्ट के अधिकारियों से बुधवार को पूछताछ की. इनसे लगभग छह घंटे तक पूछताछ हुई.

Advertisement

हालांकि, दिल्ली पुलिस इनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई. इस वजह से पुलिस ने इन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाने की बात कही है. इस मामले में दरअसल मुख्य आरोपी ने खुलासा किया था कि उसने एसिड फ्लिपकार्ट से खरीदा था. जिस वजह से दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को पत्र लिखकर उनसे पूरी जानकारी मांगी थी.

द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कंपनी मालिक का बेटा और फ्लिपकार्ट के अधिकारी पूछताछ में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह 11 बजे मोहन गार्डन थाने पहुंच गए थे. उनसे शाम करीब पांच बजे तक पूछताछ की गई. 

इस मामले में फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को जवाब दिया था कि एसिड आगरा की आरएम सर्जिकल कंपनी ने मुहैया करवाई थी. लिहाजा filpkart को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, 21 दिसंबर को पूछताछ हुई लेकिन दिल्ली पुलिस filpkart के अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं लिहाजा दुबारा पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट के अधिकारियों ने दी सफाई

फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को दूसरे पत्र में बताया था की फ्लिपकार्ट इंटरमीडिएटर (प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाला) है. लेकिन पुलिस फ्लिपकार्ट के जवाब से संतुष्ट नहीं थी. दिल्ली पुलिस का कहना था की की ई-कामर्स कंपनी कैसे बिना नियम कानून के एसिड जैसी चीजें बिकवा सकती है.

आरोपी सचिन को तेजाब बेचने वाली आरएम सर्जिकल कंपनी स्कूल व कॉलेज में लैब का सामान बेचती है. उसने बताया कि अब कंपनी को वह चला रहा है. उसने कंपनी का कारोबारा बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सामान बेचना शुरू किया.

पुलिस की जांच में यह पता चला है कि कंपनी ने तेजाब बेचने के नियमों का पालन नहीं किया. 

दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत अब बेहतर है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा को गुरुवार को छुट्टी दी जा सकती है. बता दें कि पुलिस तेजाब फेंकने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

Advertisement
Advertisement