scorecardresearch
 

देश का पहला एलिवेटेड एक्‍सप्रेसवे बनकर तैयार! दिल्ली-गुरुग्राम से एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे का काम तेजी से पूरा हो रहा है. यह द्वारका की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे के जरिये इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये संपर्क सुविधा प्रदान करेगा.

Advertisement
X
नितिन गडकरी ने गुरुवार को किया था एक्सप्रेसवे का निरीक्षण
नितिन गडकरी ने गुरुवार को किया था एक्सप्रेसवे का निरीक्षण

सड़क परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेसवे निरीक्षण करने के बाद कहा कि परियोजना के तीन-चार महीने में पूरा होने की संभावना है और दिसंबर से पहले इसे खोल दिया जाएगा. देश के इस पहले ‘एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे’ से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच  यातायात दबाव कम होने की वजह से ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी. 

Advertisement

गडकरी ने बताया कि परियोजना की कुल लागत 9000 करोड़ रुपये है और कार्य 75-90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. निरीक्षण के दौरान उनके साथ दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और राव इंद्रजीत सिंह, सांसद परवेश सिंह वर्मा और रमेश बिधूड़ी भी मौजूद रहे. 

एक्सप्रेसवे की विशेषताएं

-यह 29 किमी लंबाई का देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का बन रहा है.

-द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल संग्रह का काम पूरी तरह से स्वचालित होगा और पूरी परियोजना दक्ष परिवहन प्रणाली (आईटीएस) से युक्त होगी. 

-इस एक्सप्रेस वे का रोड नेटवर्क चार स्तर का है- टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर बन रहा है.

Advertisement

-एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 3-लेन की सर्विस रोड बनाई जा रही है और दिल्ली में देश की सबसे चौड़ी 3.6 किमी लंबाई की 8-लेन टनल बनाई जा रही है.

-इससे हरियाणा और पश्चिम दिल्ली के लोगों की इंदिरा गांधी इंटरनैशनल हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी अच्छी होगी. हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे पटौदी रोड (एसएच-26) में हरसरू के पास और फरूखनगर (एसएच-15 ए) में बसई के पास इंटरसेक्ट करेगा.

-यह दिल्ली-रेवाड़ी रेललाईन में गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) के पास और भरथल में UER-II को भी क्रास करेगा. एक्सप्रेसवे के गुड़गांव के सेक्टर - 88, 83, 84, 99, 113 से होते हुए द्वारका सेक्टर-21 के साथ ग्लोबल सिटी से जोड़ा जाएगा.

चार 'पैकेज' में पूरा होगा काम

गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का काम चार ‘पैकेज’ में पूरा होगा जो एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 के पास दिल्‍ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति के पास से शुरू होगापहला पैकेज महिपालपुर शिवमूर्ति से द्वारका तक (करीब 60 फीसदी कार्य पूरा), दूसरा पैकेज द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड से बजघेरा  (करीब 82 फीसदी कार्य पूरा), तीसरा पैकेज- बजघेरा से बसई रेल ओवरब्रिज तक (करीब 93 फीसदी पूरा) और चौथा पैकेज बसई आरओबी से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर गुरुग्राम खेड़की-दौला गांव के पास बने टोल प्लाजा (करीब 99 फीसदी पूरा) शामिल है.

Advertisement

पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे

29 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है, इसमें आठ लेन में पहला सिंगल पिलर फ्लाईओवर बना है. इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने से द्वारका से आईजीआई हवाई अड्डे तक आने-जाने में महज पांच मिनट लगेंगे और गुड़गांव के निवासियों की आवाजाही आसान हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement