हर साल की तरह इस बार भी 23 मार्च को दुनियाभर में अर्थ आवर डे मनाया गया. इस दौरान दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टावर तक एक घंटे बिजली बंद कर दुनिया ने एकजुट का संदेश दिया और कार्बन फुटप्रिंट कम करने के साथ ऊर्जा की बचत करने का संकल्प भी दोहराया. दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने 8.30 बजे से 9.30 बजे तक एक घंटे के लिए लाइट बंद करके इस अभियान में अपना सहयोग दिया.
कहां-कहां बंद की गई लाइट
1. गुवाहाटी: असम में 'अर्थ आवर' मनाया गया और ऊर्जा संरक्षण के लिए असम विधानसभा की लाइटें बंद कर दी गईं.
2. पेरिस के एफिल टावर में अर्थ आवर डे मनाते हुए लाइट्स बंद की गईं और निर्धारित समय पूरा होने के बाद ही उन्हें चालू किया गया.
3. लंदन के फेमस पिकाडिली सर्कस चौराहे में अर्थ आवर के समय रोशनी बंद कर दी गई. इस दौरान चौराहे पर लगे सभी होर्डिंग्स और विज्ञापन बोर्ड्स में भी अंधेरा कायम रहा.
4. अर्थ ऑवर डे को सेलिब्रेट करने के लिए इटली के प्राचीन रोमन कोलोसियम सभी लाइटें बंद कर दीं.
5. बता दें कि इसकी शुरुआत वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने की थी. इसका उद्देश्य शून्य-कार्बन जीवन शैली और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता पर जोर देना है. इसमें प्रतिष्ठित स्थलों के साथ-साथ लोगों से एक घंटे के लिए घरों की बिजली भी बंद करने की अपील की जाती है. इसकी शुरुआत 2007 में सिडनी से हुई थी. अर्थ आवर दुनिया भर के 188 देशों में मनाया जाता है.