scorecardresearch
 

देर रात कांपी धरती, CCTV में कैद हुए भूकंप के झटके, देखें वीडियो

देर रात उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-NCR में बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग सड़कों पर उतर कर आ गए.

Advertisement
X
भूकंप से सहमा उत्तर भारत
भूकंप से सहमा उत्तर भारत

उत्तर भारत में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दिल्ली-NCR में बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग सड़कों पर उतर कर आ गए. लोग भयभीत दिखाई दिए. भूकंप देर रात 1:57 पर आया. ऐसे समय में अधिकतर लोग सो रहे थे, तभी अचानक बेड हिलते हुए महसूस किए गए और कई लोगों ने रसोई में बर्तन भी बजते हुए महसूस किए. 

Advertisement

कई जगहों से वीडियो सामने आ रहे हैं और इनमें देखा जा सकता है कि धरती कितनी तेजी से हिली. 

देखें वीडियो

यह वीडियो यूपी के मुरादाबाद का है. जहां एक ऑफिस में 1:58 बजे दीवारें हिलीं. इससे CCTV का फ्रेम तक हिल गया और कुछ सेकंड तक पूरा ऑफिस हिलता रहा. 

बता दें कि उत्तर भारत में देर रात को 1:57 बजे काफी तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. यह झटके दिल्ली-NCR, UP और बिहार में महसूस किए गए. अबतक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल था.
 
ट्विटर पर एक्टिव हुए लोग

इस भूकंप के झटके ने कई लोगों की नींद को खोला तो वो लोगों के हाल जानते नजर आए. इसका अंदाजा ऐसे ही लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर 28 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए. इसके लिए लोगों ने #earthquake का इस्तेमाल किया.  

Advertisement
Advertisement