दिवाली पर गुवाहाटी समेत असम के दूसरे हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 बताई जा रही है. ये झटके सुबह 10 बजकर 19 मिनट महसूस हुए हैं.
हालांकि भूकंप से किसी तरह की जनहानि की कोई खबर नहीं है. बता दें कि भूकंप तब आया जब सभी लोग दिवाली की तैयारियों में लगे हुए थे. घरों में सजावट चल रही थी.
आया 3.7 तीव्रता का भूकंप
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप की गहराई करीब 25 किमी थी. एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र असम के सोनितपुर जिले में 35 किमी दूर तेजपुर था. हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
वैसे इससे पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सिरोंचा तालुका में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. उस समय भी हताहत की तो कोई खबर नहीं थी, लेकिन लोगों के बीच में एक डर घर कर गया था.
इस बार भी जब दिवाली के मौके पर भूंकप आया, लोग तुरंत अपने घर से निकल बाहर आ गए. वैसे भी गुवाहाटी और असम भूंकप के लिहाज से हमेशा से ही संवेदनशील इलाके रहे हैं, ऐसे में जब भी यहां पर धरती हिलती है, लोगों का डरना लाजिमी रहता है.
इससे पहले 25 अक्टूबर को शिमला में भी भूंकप के झटके महसूस हुए थे. तब 2.1 तीव्रता का भूंकप आया था. वो भूंकप सुबह चार बजकर आठ मिनट पर आया था. ये भूंकप धरती से पांच किलोमीटर की गहराई में था, ऐसे में लोगों को इसके झटके ज्यादा महसूस हुए.