जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस (Earthquake in jammu Kashmir) किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप के झटके सोमवार 12 बजकर 9 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किये गए.
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि इन भूकंप के झटकों में फिलहाल किसी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
29 मार्च को भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
इससे पहले 29 मार्च को जम्मू-कश्मीर में अलची (लेह) के उत्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब 7:29 बजे महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की 4.3 गई.