दिल्ली-NCR के लोग सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटकों से दहशत में आ गए. दिल्ली में ही भूकंप का केंद्र होने के कारण लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए. हालांकि, भूकंप की तीव्रता 4.0 थी, लेकिन इसके झटके कहीं ज्यादा तीव्रता के महसूस हो रहे थे. इस बीच दिल्ली-एनसीआर के कई लोगों की भूकंप के बाद प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे शख्स ने बताया कि वह वेटिंग लाउंड में बैठे हुए थे, तभी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. लोगों को लगा, जैसे कोई पुल या फिर भारी-भरकम चीज गिरी गई है. वेटिंग लाउंज में इंतजार कर रहे सभी लोग, वहां से निकलकर भागे.
ये भी पढ़ें: तेज गड़गड़ की आवाज, गलियों में भागते लोग और दहशत... लोगों से जानिए कैसा था भूकंप का मंजर
गाजियाबाद में रहने वाले एक शख्स ने कहा कि पूरी बिल्डिंग हिल रही थी. पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया. ऐसा लग रहा था कि घर न गिर जाए. इसलिए तुरंत वहां से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक डोली धरती, तीव्रता 4
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि भूकंप कम समय के लिए आया था, लेकिन उसकी तीव्रता बहुत ज्यादा थी. ऐसा लगा कि जैसे प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन बहुत तेज स्पीड से आ रही है.
नोएडा के सेक्टर 20 ई ब्लॉक में सुबह की सैर पर निकली 50 साल की महिला ने कहा,'हम लोग बाहर पार्क में टहल रहे थे, तभी भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप काफी तेज था, लोग कई लोग अपने घर से निकलकर पार्क में आ गए थे.'
एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. अधिकारी ने बताया कि जहां भूकंप का केंद्र था, उसके पास एक झील है. यह क्षेत्र हर दो से तीन साल में एक बार छोटे और कम तीव्रता वाले भूकंप का अनुभव करता रहा है. उन्होंने कहा, 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था.