scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश के कमले में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश के कमले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह 10 बजे लगे भूकंप के झटके
  • जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं

अरुणाचल प्रदेश के कमले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है.

Advertisement

शुक्रवार को कमले में सब कुछ सामान्य था. तभी अचानक से धरती हिलने लगी. लोगों ने जब धरती में कंपन महसूस किया तो वह घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके सुबह करीब 10 बजे महसूस किए गए थे. इस दौरान लोग दफ्तर जाने की तैयारी कर रहे थे. गनीमत रही कि भूंकप से किसी भी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई है. इसके साथ ही भूकंप का केंद्र राजदानी से 94.2 किलोमीटर दूर था. 

इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार में सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर अंडमान निकोबार में आए भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई.

Advertisement

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके तेज थे लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले भी यानी 4 जुलाई को अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

 

Advertisement
Advertisement