उत्तराखंड उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जनपद मुख्यालय तथा मनेरी क्षेत्र में भूकंप महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है.अभी तक कोई जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. बता दें कि इस वक्त पहाड़ी क्षेत्र पहले से ही बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे हैं. उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर दरार की वजह से दहशत है, ऐसे में भूकंप का भी आना लोगों के लिए और भी डर की वजह बन रहा है.
रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को भूकंप से धरती डोल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम करीब पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी नीचे था.
इस साल कई बार लगे झटके
उत्तरकाशी में भूकंप के ये झटके इसी साल कई बार लग चुके हैं. इसी साल 7 अप्रैल 2023 को भी यहां भूकंप आया था. जानकारी के मुताबिक तब भूकंप की तीव्रता 3.0 रही थी. भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय के नजदीक माण्डो गांव के जंगलों को बताया गया था. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर ये वो जिले हैं जहां भूकंप अक्सर आता रहता है. उत्तरकाशी जिले में लोगों ने एक साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं. इससे पहले 21 मार्च को राज्य के चमोली, देहरादून, मसूरी,उत्तरकाशी, रुड़की, चमोली और हरिद्वार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
जोशीमठ में पहले ही भू-धंसाव से दहशत
वहीं मार्च 2023 में भी जिले में भूकंप के झटके लगे थे. 5 मार्च 2023 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई थी. भूकंप के झटके देर रात 12.45 बजे आए. इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था. इससे पहले 13 जनवरी को भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 2.9 मापी गई थी. इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी गहराई में था.
भूकंप बहुत हल्के स्तर का था. बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में पहले ही जमीन दरकने की घटनाएं सामने आने की वजह से लोग पहले ही सहमे हुए थे. इस बीच बार-बार आने वाले भूकंप के झटके दहकती जमीन को और नुकसान पहुंचा सकती है. बता दें कि जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते तमाम घरों और होटलों में दरारें पड़ गई हैं.