भूकंप आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पहले तुर्की और सीरिया में भूकंप से बड़ी तबाही हुई है. अब अन्य देशों में भी लगातार भूकंप से डर का माहौल देखा जा रहा है. मंगलवार की दरम्यानी रात मणिपुर के नोनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा, अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में भी भूकंप से धरती हिली है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, तजाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया है. इसी तरह, अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.
मणिपुर: नोनी में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप तड़के करीब 2 बजकर 46 मिनट पर आया और इसकी डेप्थ 25 किलोमीटर थी. इससे पहले 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भूकंप आया था. जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी. रविवार सुबह करीब 7 बजकर 13 मिनट पर झटके आए और 3.4 सेकंड तक रहे. दहशत में आए रहवासी अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए.
मध्य प्रदेश में भी आया था भूकंप
19 फरवरी को रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता का भूकंप मध्य प्रदेश में भी आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप इंदौर से करीब 151 किलोमीटर दूर धार जिले में दोपहर करीब 1 बजे आया. एजेंसी ने कहा कि भूकंप 10 किमी की डेप्थ में था.
गुजरात के कच्छ और राजकोट में भी भूकंप
एक दिन पहले 27 फरवरी को गुजरात के कच्छ में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है. इससे पहले रविवार को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे, जिसमें से एक की तीव्रता 4.3 थी. भूकंप सोमवार की सुबह 10.49 बजे आया. भूकंप का केंद्र कच्छ के लखपत में 62 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. रविवार को गुजरात के राजकोट में 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी थी.
NCS ने ट्वीट किया था कि राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले हफ्ते, गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे. अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में गुरुवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे.