scorecardresearch
 

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! इस रूट पर पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट

Jabalpur Railway Division: जबलपुर मंडल में रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य (Non Interlocking Work) शुरू होने वाला है. जिसके चलते इस रूट की कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है. आइए देखते हैं किस दिन कौन सी ट्रेन रद्द या डायवर्ट रहेगी.

Advertisement
X
Railway Non Interlocking Work (फाइल फोटो)
Railway Non Interlocking Work (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते अस्थायी रूप से बदलाव
  • जबलपुर मंडल में पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनें प्रभावित

Jabalpur Railway Division: अगर आप आने वाले कुछ दिनों में जबलपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, आगामी दिनों में जबलपुर मंडल में रेलवे ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य (Non Interlocking Work) शुरू होने वाला है. जिसके चलते इस रूट की कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

वहीं, कई ट्रेनों के रूट बदलने का फैसला किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जबलपुर मंडल में सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों के बीच नवनिर्मित दोहरीकृत रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ करने हेतु नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य किया जाना है. जिसकी वजह से पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली और पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. 

रद्द की गई ट्रेनें (अपने प्रारंभिक स्टेशन से):-

> ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 एवं 16 अप्रैल को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 एवं 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल को रद्द रहेगी.
> ट्रेन नंबर 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल को रद्द रहेगी.

Advertisement

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें :

> अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 13 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी.
> कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित 16 अप्रैल को मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.
> मदार जं. से खुलने वाली ट्रेन नंबर 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस 18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जायेगी.
> कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस 14 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी. 
> हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी.


 

 

Advertisement
Advertisement