scorecardresearch
 

Railway News: यूपी-बिहार रूट के यात्रियों को सुविधा, अब मार्च 2023 तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेने

Indian Railways: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर के रास्ते परिचालित की जा रही पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल के फेरों में वृद्धि की गई है. साथ ही अब यह ट्रेन मार्च 2023 तक चलेंगी.

Advertisement
X
Railway News
Railway News

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी क्रम में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बिहार के गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. अब यह स्पेशल ट्रेनें मार्च 2023 तक चलेंगी. इन ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार से यूपी-बिहार से हैदराबाद और सिकंदराबाद की तरफ आने जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.

Advertisement

मार्च 2023 तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

> गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में 17 फेरे की वृद्धि करते हुए अब  01.02.2023 से 29.03.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

>गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में 09 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 03.02.2023 से 31.03.2023 तक.चलाने का निर्णय लिया गया है.

>गाड़ी संख्या 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

हैदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में 08 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 08.02.2023 से 29.03.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर के रास्ते परिचालित की जा रही पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल के फेरों में वृद्धि की गई है.अब यह ट्रेन मार्च 2023 तक चलेगी.

 

Advertisement
Advertisement