scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे के इस रूट पर दो महीने का ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

दिलदारनगर-तारीघाट रेलखंड को जोड़ने के चलते दिलदारनगर और तारीघाट के बीच गंगा नदी पर बने पुल संख्या 12, 12ए एवं 13 के उन्नयनीकरण के साथ-साथ इस रेलखंड के सुदृढ़ीकरण के लिए ब्लैंकेटिंग कार्य, ब्लास्ट और स्लीपर बिछाये जाने का कार्य किया जाना है. जिसकी वजह से 2 महीने का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा.

Advertisement
X
Railway Trains Cancelled
Railway Trains Cancelled
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तारीघाट रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक
  • 2 महीने तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railways Trains Cancelled: भारतीय रेलवे डेवलपमेंट वर्क एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते विभिन्न रूट्स पर ट्रेनें रद्द करता है. यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे संबंधित जोन में प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी भी शेयर की जाती है. इसी कड़ी में डेवलपमेंट वर्क के चलते दिलदारनगर और तारीघाट रेलखंड पर दो माह का ट्रैफिक ब्लॉक होगा. जिसके मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. 

Advertisement

दरअसल, पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के दानापुर मंडल अंर्तगत गाजीपुर में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल के उन्नयन कार्य को लेकर दो माह का मेगा ब्लॉक किया गया है. सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक, दिलदारनगर-तारीघाट रेलखंड को जोड़ने के चलते दिलदारनगर और तारीघाट के बीच गंगा नदी पर बने पुल संख्या 12, 12ए एवं 13 के उन्नयनीकरण के साथ-साथ इस रेलखंड के सुदृढ़ीकरण के लिए ब्लैंकेटिंग कार्य, ब्लास्ट और स्लीपर बिछाये जाने का कार्य किया जाना है.

इस वजह से रेलखंड पर 23 अप्रैल 2022 से 21 जून 2022 तक के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है. इसलिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
> रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 03643/03644, 03645/03646 एवं 03647/03648 दिलदारनगर-तारीघाट- दिलदारनगर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द कर दी गई हैं. 
> वहीं, गाड़ी संख्या 03641/03642 पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-दिलदारनगर-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम रेलवे द्वारा, 24 अप्रैल, 2022 को माहिम जंक्शन तथा सांताक्रुज स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर 00.30 बजे से 04.30 बजे तक चार घंटे जम्बो ब्लॉक किया जायेगा.

 

 

Advertisement
Advertisement