Indian Railways: भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों के परिचालन को बहाल कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे East Central Railway) के अंतर्गत पटना से गया और पटना से वाराणसी के बीच चलने वाली कुल 3 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों (MEMU Trains) का संचालन आज यानी 15 सितंबर से शुरू किया जा रहा है.
इन ट्रेनों के परिचालन से पटना से गया और पटना से वाराणसी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के साथ पटना, आरा, बक्सर, गया, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी से आगे जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेनें पकड़ने में भी सहूलियत होगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल (Ease Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (ECR) द्वारा 15 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से गया के मध्य 02 जोड़ी एवं पटना से वाराणसी के मध्य 01 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है.
देखें इन 3 जोड़ी यानी 6 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
1. गाड़ी संख्या 03337 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से प्रतिदिन पटना से सुबह 6.30 बजे खुलकर 9.15 बजे गया पहुंचेगी.
2. गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से प्रतिदिन गया से सुबह 10 बजे खुलकर दोपहर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी.
3. गाड़ी संख्या 03365 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से प्रतिदिन पटना से दोपहर 1.45 बजे खुलकर शाम 4.30 बजे गया पहुंचेगी.
4. गाड़ी संख्या 03374 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 15 सितंबर से प्रतिदिन गया से शाम 6 बजे खुलकर रात 8.50 बजे पटना पहुंचेगी.
5. गाड़ी संख्या 03298 पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन पटना से सुबह 05.45 बजे खुलकर दोपहर 1.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
6. गाड़ी संख्या 03289 वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन वाराणसी से शाम 3 बजे खुलकर रात 00.05 बजे पटना पहुंचेगी.