scorecardresearch
 

Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ के अनुष्ठानों में होना है शामिल? पुरी के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें

अगर आप भी ओडिशा में होने वाले जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, रथयात्रा के खास मौके पर रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.

Advertisement
X

Jagannath Rath Yatra Special Train: हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. इस बार 7 जुलाई से रथ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है. रथ यात्रा में ओडिशा के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोग शामिल होते हैं. अगर आप भी इस रथयात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो कंफर्म टिकट के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने आपकी समस्या का समाधान कर दिया है. 

Advertisement

33 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान
ईस्ट कोस्ट रेलवे की तरफ से सोमवार को कहा गया कि पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिरों में दो अनुष्ठानों के अवसर पर इस महीने विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी. इससे पुरी आने-जाने वालों को टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. रेलवे की तरफ से पुरी आने-जाने वाली नियमित ट्रेनों के अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए सुनाबेसा (सुनहरा पोशाक) के लिए 43 विशेष ट्रेनें और अधारा पाना (मीठा पानी चढ़ाना) के लिए 33 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

कई रूट के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि 17 जुलाई को सुनाबेशा के लिए पारादीप, अंगुल, भद्रक, जूनागढ़ रोड, खुर्दा रोड, दासपल्ला, सोमपेटा, पलासा, केंदुझारगढ़, गुनुपुर, जगदलपुर, सोनपुर, जबलपुर से पुरी की ओर विशेष ट्रेनें चलेंगी. उन्होंने कहा, इसी तरह, पारादीप, अंगुल, भद्रक, दासपल्ला, पलासा, केंदुझार गढ़ और खुर्दा रोड से ट्रेनें 18 जुलाई को अधारापना के दिन पुरी के लिए संचालित की जाएगी. यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए, ईस्ट कोस्ट रेलवे 19 जुलाई को पुरी से भद्रक, पारादीप, अंगुल, पलासा, केंदुझार गढ़, दासपल्ला और ब्रह्मपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है.

Advertisement

क्या है रथ यात्रा को लेकर मान्यता?
रथयात्रा को लेकर मान्यता काफी पुरानी है. ऐसा कहा जाता है कि इस रथयात्रा में शामिल होने वालों को 100 यज्ञों के बराबर का फल मिलता है. भगवान जगन्नाथ के रथ में उनके भाई-बहन भी शामिल होते हैं. इस बार की रथ यात्रा 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement