scorecardresearch
 

Cyclone Yaas: रेलवे ने 24 से 29 मई तक कैंसिल की ये 25 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian railways cancel special trains: यास तूफान के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पूर्वी रेलवे ने 24 मई से 29 मई तक चलने वाली करीब 25 ट्रेनों को अगला आदेश तक रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
Eastern Railways Cancel Trains
Eastern Railways Cancel Trains
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्वी रेलवे ने रद्द की बिहार, झारखंड सहित कई रूट्स की ट्रेनें रद्द
  • पूर्वी रेलवे ने 24 मई से रद्द की 26 ट्रेनें

Indian Railways Train Cancel List: भारत में YAAS cyclone को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को फिलहाल, के लिए रद्द कर दिया है. पूर्वी रेलवे ने एक दो नहीं बल्कि, 25 ट्रेनों को रद्द किया है. दरअसल, तूफान के दौरान भी ट्रेनें का संचालन किया जाएगा तो कोई अनहोनी हो सकती है. 

Advertisement

पूर्वी रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उनमें पटना, गुवाहाटी सहित करीब 25 ट्रेनें रद्द की गई है. रद्द की गई ट्रेनों में 24 मई से 29 मई के बीच कई रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है.

 रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 02510 गुवाहाटी-बैंगलुरु कैंट 24 और 25 मई, 2021 रद्द
2. ट्रेन संख्या 05228 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर 24 मई, 2021 से रद्द
3. ट्रेन संख्या 02643 एर्नाकुलम-पटना जंक्शन 24 से 25 मई,2021 से रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 05930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम 24 मई से रद्द कर दी गई है. 
5. गाड़ी संख्या 02254 भागलपुर- यशवंतपुर  26 मई से रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 02376 जसीडीह-ताम्बरम 26 मई से रद्द कर दी गई है.
7. गाड़ी नंबर 02507 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सिलचर को 25 मई से रद्द रहेगी
8. गाड़ी नंबर 02552 कामाख्या यशवंतपुर ट्रेन को भई 26 मई से रद्द कर दिया गया है.
9. इसी तरह ट्रेन संख्या 02611 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल न्यू जलपाईगुड़ी भई 26 मई से रद्द रहेगी. 
10. पुरी जयनगर ट्रेन संख्या 08419 27 मई से रद्द कर दी गई है. 

Advertisement

जानकारी के लिए बतां दे कि देश के पूर्वी तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान यास का खतरा मंडरा रहा है. आज से ये तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है.

यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों तो पूरी लिस्ट.

Advertisement
Advertisement