scorecardresearch
 

Karnataka Assembly Election date: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान, 13 को आएंगे नतीजे

कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं. हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. 

Advertisement
X
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा. नतीजे 13 मई को आएंगे. 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. जहां बीजेपी दक्षिण भारत में अपने इकलौते दुर्ग को बचाए रखने की जद्दोजहद में जुटी है तो कांग्रेस मिशन-साउथ के तहत कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए बेताब है. जेडीएस एक बार फिर से किंगमेकर बनने के लिए हाथ-पैर मार रही है. कर्नाटक के चुनाव पर सिर्फ राज्य के लोगों की ही नहीं बल्कि देश भर की निगाहें हैं.

Advertisement

कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, जानिए सीटों, वोटरों से लेकर सियासी गणित तक सब कुछ
 

चुनाव से जुड़ीं अहम तारीखें
 

नोटिफिकेशन की तारीख 13 अप्रैल
नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल
नामांकन की स्क्रूटनी 21 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की तारीख 24 अप्रैल
मतदान 10 मई 
नतीजे 13 मई

 24 मई को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं.

कर्नाटक का सियासी मिजाज: जानिए 224 सीटों की केमिस्ट्री और जियोग्राफी

2018 में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ आ गए थे. इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी. इसके बाद बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. हालांकि, दो साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बने.

Advertisement

2018 में किसे कितना मिला था वोट?

कुल सीटें: 224, बहुमत- 113

पार्टी सीटें   वोट%
बीजेपी 104 36.35
कांग्रेस 80 38.14
जेडीएस 37   18.3


कर्नाटक विधानसभा की मौजूदा स्थिति
 


5 साल में तीन सीएम बदले

कर्नाटक में पिछले 5 साल सियासी तौर पर काफी उथल पुथल रही. 5 साल में तीन बार राज्य में सीएम बदले सबसे पहले कुमार स्वामी ने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली. वे 23 जुलाई 2019 तक सीएम रहे. इसके बाद येदियुरप्पा 26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई 2021 तक सीएम रहे. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज मुख्यमंत्री बने. वे राज्य के मौजूद सीएम हैं.

कुमारस्वामी, येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई

 


2013 में कांग्रेस की बनी थी सरकार

2013 में कांग्रेस ने राज्य में धमाकेदार जीत हासिल की थी. तब पार्टी को 122 सीटों पर जीत मिली थी. सिद्धारमैया सीएम बने थे.जबकि जेडीएस और बीजेपी 40-40 सीटों पर सिमट गई थी. 

पार्टी सीटें वोट%
कांग्रेस 122 36.6
जेडीएस 40 20.2
बीजेपी 40 19.9


सियासी तौर पर 6 इलाकों में बंटा कर्नाटक 

कर्नाटक को भौगोलिक तौर पर छह इलाकों में बांटकर वहां की सियासी तस्वीर पढ़ी जा सकती है. राज्य में हर इलाके का चुनावी मूड अलग होता है और उनके सियासी आग्रह और रुझान भी अलग होते रहे हैं. इन इलाकों में जातियों और समुदायों का वर्चस्व है. कर्नाटक में कुल 224 सीटें है, लेकिन राज्य को मुख्य रुप से 6 भागों में बंटा हुआ है. आंध्र प्रदेश से सीमाएं जुड़ने वाला क्षेत्र हैदराबाद कर्नाटक तो महाराष्ट्र से लगे इस क्षेत्र को मुंबई कर्नाटक कहा जाता है. हैदराबाद कर्नाटक में 40 सीटें आती हैं तो मुंबई कर्नाटक में 44, तटीय क्षेत्र 19 सीटें, ओल्ड मैसूर में 66 सीट, सेंट्रल कर्नाटक में 27 सीट और बैंगलोर क्षेत्र में 28 सीट हैं.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement