प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली में आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का उपयोग भूमि की सीधी खरीद के लिए या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.
इसी बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं.
सिसोदिया ने कहा फर्जी है केस
सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल नहीं जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि केस बिलकुल फर्जी है.
वहीं सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने आप सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी ने 'ये हैं ईमानदार सरकार के ईमानदार मंत्री' कहते हुए दिल्ली की आम आदमी सरकार पर तंज किया है.
क्या बोले आप नेता संजय सिंह
वहीं सत्येंद्र जैन मामले में आप नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 8 साल पुराने एक फर्जी केस में गिरफ्तार किया है, जिस मामले में वे 7 बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं. लेकिन कभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, CBI ने इसी केस में उन्हें क्लीनचिट दिया. लेकिन जैसे ही सत्येंद्र जैन हिमाचल के इंचार्ज बनाए जाते हैं, BJP उन्हें गिरफ्तार कराती है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का एक बार फिर मामला सामने आया है, जल्द ही सत्येंद्र जैन छूटकर बाहर आएंगे क्योंकि यह फर्जी और निराधार केस है. BJP एक नहीं कितने भी कदम उठा ले, हिमाचल में AAP मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
संजय सिंह ने कहा कि AAP को एक नहीं एक हज़ार उत्पीड़न की घटनाएं बर्दाश्त करनी पड़ी हैं, लेकिन हमारे तमाम मामलों में जांच एजेंसियों ने कहा कि उनके खिलाफ कोई साक्ष्य ही नहीं है. ऐसी जांच एजेंसी को तो बंद कर देनी चाहिए जो 8 साल में एक मामले का निपटारा न कर सके. हर ऐसी घटना में हम पाक साफ निकल कर आये, 34-34 विधायकों को गिरफ्तार कर लिया, हम बरी होकर आए. जैन की 7 बार पेशी हुई तब कुछ नहीं हुआ, आज जब हिमाचल का इंचार्ज बनाया तब उत्पीड़न की करवाई, क्योंकि हिमाचल हार रहे हैं. उनके खुद के नेता आम आदमी पार्टी की तारीफ करने लगे तो अरेस्ट कर लिया. इसके अलावा आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी मामले को फर्जी बताते हुए कहा है कि जैन कोर्ट में निर्दोष साबित होंगे.
विवादों से रहा नाता
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के साथ ही साथ सत्येंद्र जैन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जैन पर अधिकारों के दुरुपयोग के भी कई आरोप लग चुके हैं. सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को मोहल्ला क्लिनिक के लिए सलाहकार नियुक्त किए जाने के मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था. इस मामले की जांच सीबीआई तक को दी गई थी.
केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पेशे से आर्किटेक्ट हैं. सत्येंद्र को केजरीवाल का काफी करीबी नेता माना जाता है. यही वजह है कि केजरीवाल की छोटी कैबिनेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां मिली हुई थीं. सत्येंद्र जैन ने अन्ना आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद जैन आम आदमी पार्टी से जुड़ गए थे.
(इनपुट- मुनीश)