scorecardresearch
 

कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कैश फॉर क्वेरी मामले से संबंधित CBI की FIR के आधार पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. महुआ पर आरोप है कि उन्होंने FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) नियमों का उल्‍लंघन किया है. ED ने महुआ के अलावा कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को भी समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. दर्शन के पिता निरंजन हीरानंदानी मुंबई में एजेंसी के सामने पेश हुए थे.

Advertisement
X
महुआ मोइत्रा- फाइल फोटो
महुआ मोइत्रा- फाइल फोटो

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कैश फॉर क्वेरी मामले से संबंधित CBI की FIR के आधार पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ED ने कथित कैश-फॉर-क्वेरी घोटाला मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने CBI की शिकायत का संज्ञान लेते हुए दोनों के खिलाफ प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की, जो पुलिस FIR के बराबर है.

Advertisement

महुआ पर आरोप है कि उन्होंने FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) नियमों का उल्‍लंघन किया है. ED ने महुआ के अलावा कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को भी समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. दर्शन के पिता निरंजन हीरानंदानी मुंबई में एजेंसी के सामने पेश हुए थे.

CBI ने पिछले महीने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से TMC की पूर्व सांसद मोइत्रा के परिसरों पर FIR दर्ज करने के बाद तलाशी ली थी. महुआ को तृणमूल कांग्रेस ने आम चुनाव लड़ने के लिए फिर से नामांकित किया है. सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि लोकपाल के निर्देश पर CBI ने उनके और हीरानंदानी के खिलाफ CBI दर्ज की है, जिसने एजेंसी को छह महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

पिछले वर्ष दिसंबर महीने में लोकसभा में 'अनैतिक आचरण' के लिए मोइत्रा को निष्कासित कर दिया गया था. पूर्व सांसद ने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. भाजपा के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य पर हमला करने के लिए हीरानंदानी से नकदी और गिफ्ट के बदले लोकसभा में सवाल पूछे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement