पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ईडी की रडार पर अर्पिता मुखर्जी की तीन और कंपनियां आ गई हैं. ईडी को आशंका है कि टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी से करीबी बढ़ने पर अर्पिता को इन कंपनियों का डायरेक्टर बनाया जा रहा है.
इससे पहले ईडी ने अब तक अर्पिता के चार फ्लैट पर छापे मारे हैं. ईडी को 23 जुलाई को अर्पिता के एक फ्लैट से 21 करोड़ कैश, 60 लाख की विदेशी करेंसी और ज्वेलरी और कुछ जरूरी दस्तावेज मिले थे. इसके बाद ईडी ने बुधवार को अर्पिता के एक और फ्लैट पर छापे मारे थे. इस फ्लैट से करीब 28 करोड़ कैश, 5 करोड़ का गोल्ड बरामद हुआ था.
ईडी के रडार पर अर्पिता की ये तीन कंपनियां
पहली कंपनी- अब ईडी की रडार पर अर्पिता की जो तीन कंपनियां हैं, उनमें में पहली कंपनी Symbiosis Merchants Private Limited है. अर्पिता को इस कंपनी का 21 मार्च 2011 को डायरेक्टर बनाया गया था. कागजों पर यह कंपनी विभिन्न प्रकार के सामानों के थोक का व्यापार करती है. इस कंपनी में अर्पिता के अलावा 1 जुलाई 2021 को कल्याण धर भी डायरेक्टर बनाए गए थे.
दूसरी कंपनी- 9 नवंबर 2011 को अर्पिता को Sentry Engineering Private Limited का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि इस फर्म को 2001 में 1 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी के साथ शुरू किया गया था. हालांकि, 2011 में अर्पिता की नियुक्ति के बाद कल्याण धर को भी 2018 में कंपनी का निदेशक बनाया गया था. अब तक, इस फर्म में केवल दो निदेशक हैं - अर्पिता और कल्याण धर. कागज पर, यह कंपनी विशेष मशीनरी का निर्माण करती है.
तीसरी कंपनी- Arpita Echhay Entertainment Private Limited कंपनी से अर्पिता 2014 में जुड़ी थीं. इस कंपनी में भी अर्पिता के अलावा कल्याण धर डायरेक्टर हैं. खास बात ये है कि तीनों कंपनियों में अर्पिता के अलावा कल्याण धर डायरेक्टर हैं.
टीएमसी का एक और विधायक ईडी के रडार पर
पश्चिम बंगाल में ईडी ने एक और टीएमसी नेता कृष्णा कल्याणी को नोटिस भेजा है. बीजेपी से टीएमसी का दामन थामने वाले कृष्णा को बंगाल विधानसभा में PAC नियुक्त किया गया है. अब उन्हें ईडी ने नोटिस भेजकर Kolkata TV और अन्य चैनलों में उनकी कंपनी के द्वारा विज्ञापन देने के मामले में जानकारी मांगी है. कृष्णा की कंपनी Kalyani Solvex Pvt मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की रडार पर है.