scorecardresearch
 

के कविता के खिलाफ ED की चार्जशीट से बड़ा खुलासा- 1100 करोड़ का सामने आया घोटाला!

चार्जशीट के मुताबिक के कविता 292.8 करोड़ के अपराध में शामिल थीं. इसमें 100 करोड़ (AAP नेताओं को रिश्वत) और 192.8 करोड़ (इंडोस्पिरिट्स का लाभ) शामिल है. कविता ने अपनी भूमिका छिपाने के लिए डिजिटल साक्ष्य नष्ट किए.

Advertisement
X
Bharat Rashtra Samithi (BRS) leader K Kavitha (File Photo)
Bharat Rashtra Samithi (BRS) leader K Kavitha (File Photo)

आबकारी नीति और इसकी आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने के कविता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ है. आजतक को जब चार्जशीट का एक्सेस मिला तो पता चला कि इसमें ईडी ने 1100 करोड़ के घोटाले का घोटाला किया गया है. के कविता 292.8 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े में शामिल थीं. के कविता ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी. अब तक पहचानी गई कुल रकम 1100 करोड़ रुपये है. इसमें से 292.8 करोड़ रुपए के अपराध पर इस अभियोजन शिकायत में विचार किया जा रहा है.

Advertisement

चार्जशीट के मुताबिक के कविता 292.8 करोड़ के अपराध में शामिल थीं. इसमें 100 करोड़ (AAP नेताओं को रिश्वत) और 192.8 करोड़ (इंडोस्पिरिट्स का लाभ) शामिल है. कविता ने अपनी भूमिका छिपाने के लिए डिजिटल साक्ष्य नष्ट किए. कविता ने अपने मोबाइल फोन के साक्ष्य और सामग्री नष्ट कर दी. के. कविता ने विजय नायर (जो AAP के शीर्ष नेताओं की तरफ से काम कर रहा था) के माध्यम से दक्षिण समूह के सदस्यों और AAP नेताओं के साथ 1100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और अनुचित लाभ प्राप्त करने की साजिश रची.

कविता ने साजिश और इंडो स्पिरिट्स के गठन के माध्यम से 192.8 करोड़ रुपए के पीओसी के निर्माण, अधिग्रहण और उपयोग में भाग लिया. यह रकम रिश्वत की साजिश और रिश्वत के भुगतान के बदले दी गई थी. इंडो स्पिरिट्स को एक वास्तविक व्यावसायिक इकाई के रूप में दिखाकर और 192.8 करोड़ रुपए के पीओसी को हासिल करके वह इस पीओसी को एक वैध व्यवसाय से वास्तविक लाभ के रूप में पेश करने में शामिल है.

Advertisement

के कविता ने अपने सहयोगी अभिषेक बोइनपल्ली के नाम पर मेसर्स इंडो स्पिरिट्स से 5.5 करोड़ रुपये का पीओसी (प्रोसीड ऑफ क्राइम) भी प्राप्त किया. के कविता ने सरकारी अधिकारियों को उनके बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत देकर 100 करोड़ रुपये के पीओसी के क्रिएशन में भाग लिया. के कविता ने फिर इस पीओसी को सरकारी अधिकारियों को हस्तांतरित करने में भाग लिया. के कविता ने इस घोटाले में अपनी भूमिका और संलिप्तता को छिपाने के लिए डिजिटल साक्ष्य को सक्रिय रूप से नष्ट कर दिया. के कविता ने अपने मोबाइल फोन के साक्ष्य और सामग्री को मिटा दिया. के कविता ने जांच के लिए 9 फोन पेश किए, ये फोन फॉर्मेट किए गए थे और उनमें कोई डेटा नहीं था. के कविता ने टालमटोल किया और उन फॉर्मेट किए गए फोन के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सकी. 

के कविता को हैदराबाद से किया गया अरेस्ट

शराब नीति घोटाले और इससे जुड़े सैकड़ों करोड़ रुपए के लेनदेन में धन शोधन के मामले पर ईडी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement