शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया है. कोर्ट में पेशी से पहले संजय राउत का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को रविवार को पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. उधर, संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में भी इन मुद्दों पर हंगामा हुआ.
शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक की ईडी कस्टडी में भेज दिया है. ईडी ने 8 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड की ही मंजूरी दी. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राउत को अपने वकीलों से बात करने की सुविधा दी जाएगी. कोर्ट ने कहा कि ईडी को राउत की दवाई आदि का ध्यान भी रखना होगा और पूछताछ के घंटे भी तय करने होंगे.
सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत के वकील Ashok Mundargi ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. यह भी कहा गया कि राउत को हार्ट संबंधित दिक्कत हैं, जिनकी सर्जरी भी हुई है. इससे संबंधित कागज भी कोर्ट में दिखाए गए.
संजय राउत के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई के बीच उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है. उद्धव ने संजय राउत का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें राउत पर गर्व है. उद्धव ने कहा कि वक्त हमेशा बदलता रहता है. जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (भाजपा) क्या होगा. उन्होंने आगे कहा कि अब महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी. मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं किसी की शरण में नहीं जाऊंगा. उन्होंने संजय राउत के परिवार से मुलाकात के बीच कहा कि संजय राउत झुकेगा नहीं.
अदालत में संजय राउत 3 आधार पर अपना बचाव कर सकते हैं.
1. उन्हें दिल की बीमारी है. पहले दिल का इलाज हो चुका है.
2. उन पर लगे आरोप निराधार हैं.
3. पात्रा चॉल मामले और मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है.
संजय राउत कोर्ट पहुंच गए हैं. कोर्ट पहुंचते ही उनके भाई सुनील राउत ने उनसे बात की. संजय के कोर्ट रूम में घुसते समय बाहर उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे. इस बीच संजय राउत ने हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया. कोर्ट रूम के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. राउत और उनके वकीलों को ईडी के अधिकारियों के साथ कोर्ट रूम के अंदर ले जाया गया और दरवाजे बंद कर दिए गए. संजय राउत ने कोर्ट रूम में प्रवेश करने से पहले कोर्ट कॉरिडोर में समर्थकों को आश्वासन दिया कि शिवसेना को तोड़ने के प्रयास सफल नहीं होंगे. संजय राउत की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मुंदरगी पेश हुए हैं.
संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो कुछ भी महाराष्ट्र में हो रहा है. यह लोकतंत्र के खिलाफ है. यह पॉलिटिकल सर्कस है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं.
संजय राउत को जेजे हॉस्पिटल लाया गया है. यहां उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा.
मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी कार्यालय से चिकित्सा जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/ECvwuTEKG9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2022
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बीजेपी विपक्ष मुक्त संसद चाहती है. इसलिए संजय राउत पर कार्रवाई की गई. हम महंगाई, गुजरात में शराब से मौतों का मामला संसद में उठाएंगे. इतना ही नहीं झारखंड में 'ऑपरेशन कीचड़' का मुद्दा भी संसद में उठाएंगे.
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, संजय राउत ने एक ही अपराध किया है कि वह भाजपा पार्टी की डराने-धमकाने की राजनीति के सामने नहीं झुके. वह दृढ़ विश्वास और साहस से भरे व्यक्ति हैं. हम संजय राउत के साथ हैं.
गिरफ्तार होने से पहले संजय राउत ने कहा था कि ईडी शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. इसलिए उनके खिलाफ गलत केस लगाया गया है. दरअसल, ईडी पात्रा 'चॉल' मामले में जांच कर रही है. ईडी राउत की पत्नी और कथित सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन में अनियमितताओं से संबंधित मामले में भी जांच कर रही है. इससे पहले ईडी ने अप्रैल में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की एक टीम ने पात्रा चॉल घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रविवार को मुंबई के भांडुप में संजय राउत के घर पर छापा मारा था. इस दौरान उनके घर की तलाशी ली गई. इसके बाद ईडी ने संजय राउत से पूछताछ के लिए समन भेजा. इतना ही नहीं ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी बरामद किए थे.