scorecardresearch
 
Advertisement

शिवसेना सांसद संजय राउत को राहत नहीं, कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED कस्टडी में भेजा

aajtak.in | मुंबई/नई दिल्ली | 01 अगस्त 2022, 4:30 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार किया था. अब कोर्ट ने संजय राउत को 4 अगस्त तक की ईडी कस्टडी में भेज दिया है. मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला के मामले में ईडी ने संजय राउत के घर पर करीब 9 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपए बरामद किए हैं.

संजय राउत को ईडी की कस्टडी में भेजा गया संजय राउत को ईडी की कस्टडी में भेजा गया

शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा गया है. कोर्ट में पेशी से पहले संजय राउत का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को रविवार को पात्रा चॉल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. उधर, संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा में भी इन मुद्दों पर हंगामा हुआ.

3:56 PM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत ईडी कस्टडी में भेजे गए

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक की ईडी कस्टडी में भेज दिया है. ईडी ने 8 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड की ही मंजूरी दी. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राउत को अपने वकीलों से बात करने की सुविधा दी जाएगी. कोर्ट ने कहा कि ईडी को राउत की दवाई आदि का ध्यान भी रखना होगा और पूछताछ के घंटे भी तय करने होंगे.

सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत के वकील Ashok Mundargi ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. यह भी कहा गया कि राउत को हार्ट संबंधित दिक्कत हैं, जिनकी सर्जरी भी हुई है. इससे संबंधित कागज भी कोर्ट में दिखाए गए.

3:08 PM (2 वर्ष पहले)

मरना मंजूर, किसी की शरण में नहीं जाऊंगा: उद्धव ठाकरे

Posted by :- akshay shrivastava

संजय राउत के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई के बीच उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है. उद्धव ने संजय राउत का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें राउत पर गर्व है. उद्धव ने कहा कि वक्त हमेशा बदलता रहता है. जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका (भाजपा) क्या होगा. उन्होंने आगे कहा कि अब महाराष्ट्र की जनता फैसला करेगी. मुझे मरना मंजूर है, लेकिन मैं किसी की शरण में नहीं जाऊंगा. उन्होंने संजय राउत के परिवार से मुलाकात के बीच कहा कि संजय राउत झुकेगा नहीं.

2:42 PM (2 वर्ष पहले)

इन 3 आधार पर अपना बचाव कर सकते हैं राउत

Posted by :- akshay shrivastava

अदालत में संजय राउत 3 आधार पर अपना बचाव कर सकते हैं. 

1. उन्हें दिल की बीमारी है. पहले दिल का इलाज हो चुका है.

2. उन पर लगे आरोप निराधार हैं.

3. पात्रा चॉल मामले और मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है.

2:39 PM (2 वर्ष पहले)

अदालत में पेश हुए संजय राउत

Posted by :- akshay shrivastava

संजय राउत कोर्ट पहुंच गए हैं. कोर्ट पहुंचते ही उनके भाई सुनील राउत ने उनसे बात की. संजय के कोर्ट रूम में घुसते समय बाहर उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे. इस बीच संजय राउत ने हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया. कोर्ट रूम के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. राउत और उनके वकीलों को ईडी के अधिकारियों के साथ कोर्ट रूम के अंदर ले जाया गया और दरवाजे बंद कर दिए गए. संजय राउत ने कोर्ट रूम में प्रवेश करने से पहले कोर्ट कॉरिडोर में समर्थकों को आश्वासन दिया कि शिवसेना को तोड़ने के प्रयास सफल नहीं होंगे. संजय राउत की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मुंदरगी पेश हुए हैं.

Advertisement
1:41 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में पॉलिटिकल सर्कस हो रहा- आदित्य

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो कुछ भी महाराष्ट्र में हो रहा है. यह लोकतंत्र के खिलाफ है. यह पॉलिटिकल सर्कस है. 

1:38 PM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं.

अमेरिका

12:41 PM (2 वर्ष पहले)

मेडिकल चेकअप के लिए जेजे अस्पताल लाए गए संजय राउत 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 संजय राउत को जेजे हॉस्पिटल लाया गया है. यहां उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. 

 

11:39 AM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष मुक्त संसद चाहती है बीजेपी- कांग्रेस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, बीजेपी विपक्ष मुक्त संसद चाहती है. इसलिए संजय राउत पर कार्रवाई की गई. हम महंगाई, गुजरात में शराब से मौतों का मामला संसद में उठाएंगे. इतना ही नहीं झारखंड में 'ऑपरेशन कीचड़' का मुद्दा भी संसद में उठाएंगे. 

11:34 AM (2 वर्ष पहले)

अधीर रंजन बोले- बीजेपी के सामने झुके नहीं राउत, यही उनका अपराध

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, संजय राउत ने एक ही अपराध किया है कि वह भाजपा पार्टी की डराने-धमकाने की राजनीति के सामने नहीं झुके. वह दृढ़ विश्वास और साहस से भरे व्यक्ति हैं. हम संजय राउत के साथ हैं. 

Advertisement
11:32 AM (2 वर्ष पहले)

गलत केस बनाने की कोशिश हो रही- संजय राउत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गिरफ्तार होने से पहले संजय राउत ने कहा था कि ईडी शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. इसलिए उनके खिलाफ गलत केस लगाया गया है. दरअसल, ईडी पात्रा 'चॉल' मामले में जांच कर रही है. ईडी राउत की पत्नी और कथित सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन में अनियमितताओं से संबंधित मामले में भी जांच कर रही है. इससे पहले ईडी ने अप्रैल में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की  11.15 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की थी. 

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

रविवार को गिरफ्तार हुए संजय राउत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की एक टीम ने पात्रा चॉल घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रविवार को मुंबई के भांडुप में संजय राउत के घर पर छापा मारा था. इस दौरान उनके घर की तलाशी ली गई. इसके बाद ईडी ने संजय राउत से पूछताछ के लिए समन भेजा. इतना ही नहीं ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी बरामद किए थे. 

Advertisement
Advertisement