scorecardresearch
 

महुआ मोइत्रा को ED ने फिर भेजा समन, FEMA केस में आज नहीं हुईं पेश, एजेंसी से मांगी मोहलत

तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने नया समन भेजा है. मोइत्रा ने एक चिट्ठी लिखकर ईडी से थोड़ी मोहलत मांगी थी. उन्हें FEMA केस में आज ही एजेंसी के सामने पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं हुईं. इसलिए ईडी ने उन्हें फ्रेश समन जारी किया है.

Advertisement
X
महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने नया समन भेजा है. मोइत्रा ने एक चिट्ठी लिखकर ईडी से थोड़ी मोहलत मांगी थी. उन्हें FEMA केस में आज ही एजेंसी के सामने पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं हुईं. इसलिए ईडी ने उन्हें फ्रेश समन जारी किया है.

Advertisement

महुआ मोइत्रा को केंद्रीय एजेंसी ने पिछले हफ्ते एक समन जारी किया था और 19 फरवरी यानी आज दिल्ली ऑफिस में उन्हें पेश होने को कहा था. उनपर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत कुछ केस हैं, जिसमें उनके बयान रिकॉर्ड किए जाने थे. मोइत्रा सीबीआई जांच का भी सामना कर रही हैं. वह संसद में सवाल के बदले कैश लेने कथित मामले का सामना कर रही हैं, जिसमें वह अपनी सांसदी भी गंवा चुकी हैं.

महुआ मोइत्रा पर आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी समूह को टारगेट करने के लिए संसद में सवाल पूछती हैं. इसके पीछे कैश काम करता है. बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से उन्हें गिफ्ट्स मिलते थे. उन्होंने मोइत्रा पर नेशनल सिक्योरिटी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था. पता चला है कि ईडी का मामला सीबीआई मामले के संदर्भ पर आधारित है.

Advertisement

अदालत से सांसदी बहाल करने की मांग

महुआ मोइत्रा ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया था और दवा किया था कि अडानी समूह के खिलाफ सवाल उठाने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है. दिसंबर महीने में लोकसभा सेक्रिटेरियट ने उनकी सांसदी रद्द कर दी थी. मोइत्रा ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर कर रखी हैं, जिसमें उन्होंने अदालत से सांसदी बहाल किए जाने की मांग रखी है.

महुआ मोइत्रा का अडानी समूह पर आरोप

महुआ मोइत्रा ने नवंबर महीने में अपने एक ट्वीट में कहा था, "न तो लोकपाल ने लोकपाल अधिनियम के मुताबिक वेबसाइट पर कोई रेफरल आदेश अपलोड किया गया है और न ही सीबीआई ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर डाला है. उम्मीद है कि 13,000 करोड़ रुपये का अडानी कोयला घोटाला मेरे विचहंट के बाद सीबीआई के पास होगा." 

Live TV

Advertisement
Advertisement