पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. समन में सुकन्या मंडल को 27 अक्टूबर को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. दरअसल, पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था. अनुब्रत टीएमसी के बीरभूमि के जिलाध्यक्ष हैं. सीबीआई ने अनुब्रत पर सीमापार पशुओं के कथित अवैध व्यापार मामले में शिकंजा कसा है.
बता दें कि सीबीआई ने इस संबंध में 4 लोगों के खिलाफ 21 सितंबर 2020 को केस दर्ज किया था. इसमें तब के बीएसएफ कमांडेंट का नाम भी शामिल था. मामले की जांच के लिए सीबीआई ने देशभर में आरोपियों के कई ठिकानों पर छापा मारा और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. सीबीआई का आरोप है कि आरोपियों ने गलत तरीके से हासिल किए गए धन को वैध बनाने के लिए कई फर्जी कारोबारी गतिविधियों को दिखाया.
मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को 10 समन जारी किए थे, लेकिन वे पेश नहीं हुए. इसके बाद सीबीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और गिरफ्तारी की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. अनुब्रत टीएमसी के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाते हैं.
(रिपोर्ट- राजेश शाह)