पश्चिम बंगाल के कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को अभिषेक को एक बार फिर से जांच एजेंसी के सामने पूछताछ में शामिल होने के लिए समन भेजा है. अभिषेक को एक महीने में ईडी द्वारा भेजा गया यह तीसरा समन है. 21 सितंबर को दिल्ली स्थित दफ्तर में टीएमसी सांसद को बुलाया गया है.
अभिषेक बनर्जी से ईडी ने सोमवार को पूछताछ की थी. वहीं, जब बुधवार को उन्हें बुलाया गया था, तब वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. सूत्रों ने बताया था कि सोमवार को पूछताछ के दौरान अभिषेक बनर्जी ने ईडी के साथ सहयोग नहीं किया था. अभिषेक से लगभग आठ घंटे तक जांच एजेंसी ने कोयला मामले में पूछताछ की थी.
'पैसों का सोर्स बताने में विफल रहे अभिषेक'
सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी से विशेष रूप से कथित बेहिसाब धन के बारे में पूछा गया था जो उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी दो फर्मों द्वारा प्राप्त किया गया था. सूत्रों का कहना है, ''अभिषेक बनर्जी पैसे के स्रोत की जानकारी देने में विफल रहे.'' ईडी के अधिकारियों का दावा है कि यह पैसा कोयला तस्करी से पैदा किया गया अपराध का पैसा है. इसके साथ ही ईडी ने अभिषेक बनर्जी का बैंक स्टेटमेंट्स से भी सामना करवाया था.
दो कंपनियों के बारे में जांच कर रही एजेंसी
ईडी का दावा है कि दो कंपनियों - लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी - जिनका अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार से संबंध है, ने कथित तौर पर आरोपियों के जरिए से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 4.37 करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि प्राप्त की थी और इसकी जांच की जा रही है. अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक हैं. उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी अपने पिता के साथ लीप एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक हैं.
एक और आरोपी विनय मिश्रा चल रहा फरार
सोमवार को अभिषेक बनर्जी से टीएमसी के युवा नेता विनय मिश्रा के साथ उनके कथित संबंध को लेकर भी पूछताछ की गई. विनय इस मामले में आरोपी है, जोकि फरार चल रहा है. ईडी का दावा है कि विनय मिश्रा ने परिवहन और नकदी की आवाजाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जो कथित तौर पर कोयले की तस्करी में उत्पन्न हुई थी. सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी ने किसी भी वित्तीय मामले के संबंध में कथित अपराध या विनय मिश्रा के साथ उनके संबंध के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया है.