scorecardresearch
 

रूस का नाम लिए बगैर पुतिन को नसीहत, नई दिल्ली घोषणापत्र में काम आई भारत की ट्रिक!

भारत में चल रहे G20 समिट में शनिवार को नई दिल्ली घोषणापत्र को मंजूरी मिल गई जिसे देश के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. इसमें खास बात ये है कि बैठक के दौरान चार बार यूक्रेन की चर्चा की गई लेकिन इस दौरान रूस का नाम नहीं लिया गया और फिर भी सभी मुद्दों पर सदस्यों देशों में सहमति बना ली गई.

Advertisement
X
G20 में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत
G20 में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

दिल्ली में चल रहे G20 समिट में शनिवार को भारत ने इतिहास रच दिया. समिट के दूसरे सत्र में सदस्य देशों के बीच आम सहमति से नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी दी गई जिसे भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. इसमें खास बात ये रही कि बिना नाम लिए पुतिन को नसीहत भी दी गई और मीटिंग में यूक्रेन युद्ध की चर्चा के बीच भी चीन और रूस ने सभी मुद्दों पर अपनी सहमति दे दी.

Advertisement

जी20 मीटिंग के दौरान नई दिल्ली घोषणापत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस चर्चित बयान को भी जगह दी गई है जिसमें उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है. भारत की इसे बड़ी कूटनीतिक जीत इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि घोषणा पत्र में धरती, यहां के लोग, शांति, समृद्धि वाले खंड में चार बार यूक्रेन युद्ध की चर्चा की गई लेकिन रूस के नाम का एक बार भी उल्लेख नहीं किया गया फिर भी भारत ने इस पर आम सहमति बना ली. यहां यह जान लेना जरूरी है कि भारत-और रूस के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं और दोनों देशों में गहरी दोस्ती है. विषम परिस्थितियों में रूस ने कई बार भारत की मदद भी की है.

बिना नाम लिए रूस को दिया संदेश

Advertisement

बैठक के दौरान यूक्रेन युद्ध के मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और महासभा में अपनाए गए प्रस्तावों को दोहराया गया और कहा गया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप ही काम करना चाहिए. इस घोषणा पत्र के जरिए रूस को संदेश दिया गया कि किसी भी देश की अखंडता, संप्रुभता का उल्लंघन और इसके लिए धमकी या बल के प्रयोग से बचना चाहिए. परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देना अस्वीकार्य है. बीते साल रूस द्वारा पश्चिमी देशों को परमाणु हमले की धमकी के संदर्भ में भी इस बयान को देखा जा रहा है.

नई दिल्ली घोषणापत्र को इसलिए भी भारत की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है कि राजधानी में आयोजित जी20 समिट में शुरुआत में यूक्रेन युद्ध और जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों को शामिल किए जाने पर रूस और चीन ने आपत्ति जताई थी. यही वजह है कि शुक्रवार को समिट में मीटिंग के दौरान इस पर सहमति नहीं बनने के बाद य्रूकेन युद्ध से जुड़े पैराग्राफ को खाली छोड़ दिया गया था.

पहले आपत्ति फिर मान गए रूस और चीन

शनिवार को नई दिल्ली घोषणापत्र को लेकर भारत ने फिर कोशिश शुरू की और इस बार यूक्रेन युद्ध, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक असमानता, आर्थिक चुनौतियां, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर सदस्य देशों के बीच आम सहमति बनाने में कामयाब हो गया जिस पर पहले चीन और रूस आपत्ति जता रहे थे. सभी देशों के बीच सहमति बनने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यदि सभी देश इन मुद्दों पर सहमत हो तो इसे मंजूर कर लिया जाए. इसके बाद उन्होंने समिट में बतौर अध्यक्ष घोषणा पत्र को सभी देशों द्वारा मंजूर कर लिए जाने का ऐलान किया जिसने भारत की कूटनीतिक जीत की इबारत लिख दी.

Advertisement

यूक्रेन युद्ध को लेकर घोषणा पत्र में क्या?

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने यूक्रेन मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “यह 83 पैराग्राफों की घोषणा है. इसमें बहुत सारे विषय शामिल हैं, लेकिन जाहिर है यूक्रेन में चल रहे युद्ध और उस पर अलग-अलग विचारों की वजह से बीते कुछ दिनों में भू-राजनीतिक मुद्दों के संबंध में काफी समय बीता." 

आम सहमति के लिए सभी देश आगे आए: जयशंकर

यूक्रेन संकट पर सहमति बनाने में मदद करने वाले देशों के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा, ''हर कोई आम सहमति बनाने के लिए एक साथ आया, लेकिन उभरते बाजारों ने इस पर विशेष नेतृत्व किया और हममें से कई लोगों के पास एक साथ काम करने का एक मजबूत इतिहास है. वास्तव में जी20 की अध्यक्षता के लिए लगातार चार विकासशील देश हैं...इंडोनेशिया, अमेरिका, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका.

Live TV

Advertisement
Advertisement