Eid Wishes in hindi: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के पाक महीने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. रमजान में सभी मुसलमान रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं और आखिरी दिन जब चांद दिखाई देता है तब चांद रात का सेलिब्रेशन किया जाता है. इसके अगले दिन सभी एक-दूसरे के साथ मुख्य त्योहार ईद मनाते हैं. इस दिन सभी आपस में गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं और मुंह मीठा कराते हैं. मेहमानों के लिए तरह-तरह के पकवान भी तैयार किए जाते हैं. ऐसे में इस त्योहार पर अपनों को खास बधाई देना तो बनता है. नीचे दिए ईद के कुछ मैसेज आप अपनों को भेज सकते हैं.
लाती है ढेरों खुशियां ईद,
मिटाती है दिलों की दूरियां ईद,
खुदा का नायाब तोहफा है ईद,
हम भी दिल से आपको कहते हैं हैप्पी ईद.
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Eid Mubarak 2025
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
Eid Mubarak 2025
चांद सा खिले सबका चेहरा,
कोई न रहे बेसहारा,
आप सभी को मेरी तरफ से,
मुबारक हो ईद का त्योहार प्यारा!
Eid Mubarak 2025
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी.
Eid Mubarak 2025
दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता
Eid Mubarak 2025
ईद के बहाने ही सही,
खुदा ने दीदार करा दीए चांद के
Eid Mubarak 2025
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे,
जमीन पर होती है बारिश जिस तरह!
Eid Mubarak 2025
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद!
Happy Eid 2025.
ईद का दिन है आज तो गले मिल ले ए दोस्त
रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है.
ईद मुबारक!