भारत में रविवार को अर्धचन्द्र देखा गया, जिसके साथ ही रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो गया. देशभर में मुस्लिम समुदाय आज ईद मना रहा है. सऊदी अरब में ईद का जश्न रविवार को शुरू हो गया, जब खाड़ी देश में सबसे पहले चांद दिखाई दिया. सऊदी अरब भारत, पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों से एक दिन पहले चांद का दीदार करता है. इस बार रमजान महीने की शुरुआत 2 मार्च को शुरू हुआ था. इस पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं. ईद-उल-फितर, या (ईद-अल-फितर) मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र त्योहार होता है.
यहां पढ़ें ईद से जुड़े ताजा अपडेट्स...
- राजस्थान के बारां में ईद की नमाज के बाद भीड़ ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की. भीड़ की इस हरकत पर पुलिस प्रशासन नाराज हो गया और ऐसा न करने की चेतावनी दी.
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के दरगाह हजरतबल में ईद-उल-फितर के अवसर पर नमाज अदा करने वाले लोगों में शामिल हुए.
#WATCH | Jammu & Kashmir | National Conference President Farooq Abdullah joins people offering Namaz on the occasion of #EidAlFitr at Dargah Hazratbal, Srinagar. pic.twitter.com/QtqAYIdXP3
— ANI (@ANI) March 31, 2025
- संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा, 'संभल में स्थित 100 से अधिक ईदगाहों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई. जहां कहीं विवाद हुआ, उसे भी सुलझा लिया गया. वॉलंटियर्स का बड़ा योगदान रहा. कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या नहीं आई.' संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा, 'सभी व्यवस्थाएं अच्छी थीं. करीब 50 हजार लोग शाही ईदगाह आए और सभी ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की.'
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh | Sambhal SP KK Bishnoi says, "Namaz of Eid was offered peacefully in more than 100 Eidgahs situated in Sambhal. Wherever there was a dispute, it was also resolved. The volunteers made a major contribution. There have been no issues of law and… pic.twitter.com/Ifzju5mH6Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 31, 2025
- उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, 'ईद-उल-फितर की नमाज प्रशासन के मार्गदर्शन में राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. पूरे प्रदेश में 31,000 से ज्यादा जगहों पर नमाज अदा की गई. सभी ने प्रशासन के निर्देश और धर्मगुरुओं की अपील का पालन किया- नमाज मस्जिदों में अदा की गई, सार्वजनिक जगहों पर नहीं. शाम को भी हम सतर्क रहेंगे. हमने बाइक पर स्टंट करने की कोशिश करने वालों के बारे में अपील की है और इसे नियंत्रित करने के लिए हमने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है. प्रशासन और धर्मगुरुओं की अपील की वजह से ही संवेदनशील जगहों पर भी नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई.'
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar says, "Eid Al Fitr's namaz has now been completed peacefully in the state under the guidance of administration. Namaz was offered at more than 31,000 places. Everyone followed the direction of the administration and the appeal… pic.twitter.com/G2c7IkgdRK
— ANI (@ANI) March 31, 2025
- सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित ईदगाह पर ईद के मौके पर हजारों की संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने पहुंचे. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी ईदगाह पर नमाज पढ़ने पहुंचे. ईदगाह में जगह नहीं होने के बाद बाकी नमाजियों को दूसरी मस्जिदों में भेजा गया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ईदगाह पर मौजूद रहे.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद के मौके पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाईयों और बहनों को बधाई. यह त्योहार भाईचारे की भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है. मैं कामना करती हूं कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज्बे को मजबूत बनाए.'
- भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ईद-उल-फितर के मौके पर दिल्ली की संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की
#WATCH | BJP leader Shahnawaz Hussain offers Namaz at Parliament street mosque in Delhi on the occasion of #EidAlFitr pic.twitter.com/895ZZW1Pz8
— ANI (@ANI) March 31, 2025
- ईद-उल-फितर के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए लोग दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद में एकत्रित हुए.
#WATCH | Delhi: People gather at the Fatehpuri Masjid to offer Namaz on the occasion of Eid al-Fitr 2025. pic.twitter.com/gGmHNxtNXt
— ANI (@ANI) March 31, 2025
- ईद के अवसर पर भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे बहुत सारे लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी थी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें.
#WATCH | Madhya Pradesh | People are seen wearing black arm bands while they are arriving to offer Namaz at Eidgah Masjid in Bhopal on the occasion of #EidAlFitr2025
— ANI (@ANI) March 31, 2025
All India Muslim Personal Law Board has appealed to people to wear black arm bands today to mark a protest… pic.twitter.com/2erjvinYUb
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधकर ईद मनाने की अपील की.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए.'
- लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने किसी भी विवाद से बचने के लिए सड़क पर नमाज़ अदा न करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने लोगों से मस्जिदों और ईदगाहों में इमाम के पास जाकर नमाज अदा करने का अनुरोध किया है.
- भोपाल में ईद पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ईदगाह पर भोपाल पुलिस के साथ-साथ RAF के हथियारबंद जवान तैनात हैं. सुरक्षा के लिहाज से यहां आने वाली सड़क पर ट्रैफिक प्रतिबंधित किया गया है. हजारों की संख्या में लोग ईदगाह पर नमाज अदा करने पहुंचे हैं. भोपाल की इस ईदगाह को चारदीवारी के भीतर बनी भारत की सबसे बड़ी ईदगाह कहा जाता है. इस ईदगाह की लंबाई 900 फीट, जबकि चौड़ाई 628 फीट है.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही, आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. इस पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.'
- मुंबई के जुमा मस्जिद माहिम दरगाह में लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की.
#WATCH | Delhi: People offer Eid al-Fitr Namaz at the Jama Masjid pic.twitter.com/y0XUsROV03
— ANI (@ANI) March 31, 2025
- दिल्ली के जामा मस्जिद में लोगों ने ईद के मौके पर नमाज अदा की.
#WATCH | Delhi: People offer Eid al-Fitr Namaz at the Jama Masjid pic.twitter.com/y0XUsROV03
— ANI (@ANI) March 31, 2025