scorecardresearch
 

गुरुग्राम में करेंसी एक्सचेंज एजेंट के साथ 8 लाख की लूट, आरोपियों ने आंखों में झोंका मिर्च पाउडर

गुरग्राम में करेंसी एक्सचेंज एजेंट के साथ लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एजेंट को अमेरिकी डॉलर को रुपये में कन्वर्ट करने के बहाने से बुलाया था. इसके बाद उन्होंने एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उससे 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुरग्राम में करेंसी एक्सचेंज एजेंट के साथ लूट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने एजेंट की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर उससे आठ लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने बताया कि 4 आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एजेंट को अमेरिकी डॉलर को रुपये में कन्वर्ट करने के बहाने से बुलाया था. इसके बाद उन्होंने एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उससे 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. आरोपी एजेंट के सड़क किनारे छोड़कर भाग गए. इस मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और वर्तमान में सुशांत लोक इलाके में किराएदार के रूप में रह रहे मोहम्मद आसिफ खान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार सेक्टर-39 में एक गेस्ट हाउस के प्रबंधक अर्जुन ने उन्हें बताया कि एक ग्राहक को 2,500 अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज करना था और उसने उसे अपना नंबर दिया.

पीड़ित की शिकायत के मुताबिक मंगलवार शाम को मुझे एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने मुझे बताया कि उसका नाम राम है और उसे 2,500 अमेरिकी डॉलर कन्वर्ट कराने हैं. इसके बाद सेक्टर 39 में शराब की दुकान के पास मिलने का फैसला किया गया. कॉल करने वाले ने मुझे व्हाट्सएप पर एक जगह आने के लिए कहा. शाम 5.29 बजे मैं अपनी बाइक से लोकेशन पर पहुंचा, वहां एक आदमी मुझे मिला जिसने अपना परिचय राम के रूप में दिया और उसकी कार पास में ही खड़ी थी.

Advertisement

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि जब वह दोनों कार के पास पहुंचे तो देखा कि उसमें तीन युवक पहले से बैठे थे. मैं ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठ गया और राम पीछे की सीट पर था. इसी दौरान दूसरे ने आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया. इसके बाद आरोपी कार चलाने लगे और 8 लाख रुपये लूटने के बाद सेक्टर-29 में सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गए.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement