एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के सांसद मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के लिए कभी भी उद्धव ठाकरे का समर्थन नहीं करेगी. एक मीडिया बातचीत में जब देवड़ा से पूछा गया कि महायुति का सीएम फेस कौन होगा, तो उन्होंने कहा, "महायुति में सीएम फेस को लेकर कोई भ्रम नहीं है, बहुत जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी. असमंजस केवल महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के भीतर है.
मैंने कांग्रेस को करीब से देखा हैः देवड़ा
उन्होंने कहा कि, 'उद्धव ठाकरे, जो मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद में बैठे हैं, कल की घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना सपना ही रहेगा. मैंने कांग्रेस की कार्यप्रणाली को करीब से देखा है, और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे का समर्थन नहीं करेंगे."
वक्फ बिल पर भी साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा था कि शरद पवार और कांग्रेस के शीर्ष नेता जिसे भी सीएम पद के लिए घोषित करेंगे, उन्हें उनका पूरा समर्थन मिलेगा. वक्फ बिल को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए मिलिंद देवड़ा ने कहा कि यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) असमंजस में है कि हिंदुत्व का समर्थन करे या वोट बैंक का, और इसलिए उनके 9 सांसद बिल पेश किए जाने के दौरान लोकसभा में मौजूद नहीं थे.
कोलकाता मामले पर कही ये बात
कोलकाता में हुए रेप और हत्या के मामले पर मिलिंद देवड़ा ने कहा, "कोलकाता की घटना बेहद दर्दनाक है. मुझे उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. जब तक कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक इस देश में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी."