तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के बाहरी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. बुजुर्ग का शव खाली रैक लेकर जा रहे ट्रेन के इंजन (लोको) पर लटका मिला है. जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई, तुरंत महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हैदराबाद के बीबीनगर और घाटकेसर के बीच हुई है, दरअसल, यहां एक वीडियो सुर्खियों में था, जिसमें देखा गया था कि एक व्यक्ति का शव चलते ट्रेन के इंजन यानी लोको पर लटका दिखाई दे रहा है. वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच मच गया. जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल की.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Train Accident: झारखंड में अमृतसर जैसा हादसा, कई लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष थी. वह रेलवे ट्रैक पर जा रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया.
टक्कर लगते ही बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में आरपीएस सिकंदराबाद में केस दर्ज किया गया है. मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.