भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने शनिवार को असम में तीन विधानसभा क्षेत्रों के चार मतदान केंद्रों पर 20 अप्रैल को फिर से मतदान का आदेश दिया है. ईसीआई ने असम के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र में लिखा की चार मतदान केंद्रों रतबारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 149 नंबर इंदिरा एम.वी स्कूल, सोनाई निर्वाचन क्षेत्र के तहत 109 (463 कोई मध्य धेनरी एलपी स्कूल) और 107 ए नंबर खोथलीर एलपी स्कूल, 107 नंबर मुलदुम एल.पी. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर नए सिरे से मतदान कराया जाए.
बता दें कि, मतदान केंद्र 149 की इंदिरा एम.वी. स्कूल की ई.वी.एम 1 अप्रैल की रात पथराकंडी निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल के निजी वाहन में पाया गई थी. दूसरी ओर, 1 अप्रैल को सोनई निर्वाचन क्षेत्र के तहत 109 (463 नंबर मध्य धनेहरी एल.पी. स्कूल) में मतदान के दौरान दो समूहों के बीच संघर्ष में कम से कम दो लोग घायल हो गए थे.
वहीं, हाफलोंग निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 107A खोथलीर एल.पी. स्कूल में 90 मतदाताओं होने के बाद भी यहां 181 वोट डाले गए. दीमा हसाओ जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मुलदाम लोअर प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र के मतदाताओं के एक वर्ग ने अपना वोट खोतिल लोअर प्राइमरी स्कूल पोलिंग बूथ पर डाला था. ऐसा मतदान अधिकारियों की जिम्मेदारी की कमी के कारण हुआ था.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेखोसिम लेहंगुम (सेक्टर अधिकारी), प्रह्लाद रॉय (पीठासीन अधिकारी), परमेश्वर चरणसा (प्रथम मतदान अधिकारी), स्वराज कांति दास (द्वितीय मतदान अधिकारी) और लालजामलो थिएक (तृतीय मतदान अधिकारी) को निलंबित कर दिया था. चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में सभी तीन चरणों के विधानसभा चुनावों में 82.04 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को हुआ था.