scorecardresearch
 

Election Commission Live Streaming: चुनाव आयोग ने किया पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, यहां देखें लाइव अपडे्टस

EC Press Conference in Hindi: पांच राज्यों में आज चुनावी शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
Election Commission Of India Updates  (File Photo)
Election Commission Of India Updates (File Photo)

पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज (सोमवार) ऐलान कर दिया गया है. भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) ने 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनावी शंखनाद किया. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम वो राज्य हैं, जहां विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. 

Advertisement

चुनाव आयोग (EC) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी शंखनाद के साथ ही वोटिंग युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

राजस्थान में 23, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे
 

किस राज्य में कब डाले जाएंगे वोट?

  • छत्तीसगढ़ में 07 और 17 नवंबर को मतदान होगा.
  • मिजोरम में 07 नवंबर को वोटिंग होगी.
  • तेलंगाना में 30 नवंबर को डाले जाएंगे वोट.
  • राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा.
  • मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा.

बता दें कि पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 03 दिसंबर को आएंगे. विधानसभा चुनाव की तारीखों से जुड़ी खबरें आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक वेबसाइट पर देश-दुनिया समेत बिहार चुनाव से संबंधित तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 


 

तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है. ऐसे में नवंबर-दिसंबर तक अलग-अलग चरणों में चुनाव होने की संभावना है.

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. वहां मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. जबकि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) का शासन है और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement