scorecardresearch
 
Advertisement

Election Commission Pc Live: राजस्थान में 23, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 अक्टूबर 2023, 12:47 PM IST

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आज चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल फुंक गया. जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस बार भी एक चरण में चुनाव होंगे. तो वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा.

5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान आज

चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.

12:46 PM (एक वर्ष पहले)

खड़गे बोले- बीजेपी की विदाई का उद्घोष 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूती से जनता के पास जाएगी. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है. 
 

12:44 PM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:43 PM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:42 PM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
12:41 PM (एक वर्ष पहले)

राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:41 PM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश चुनाव से जुड़ीं सभी अहम तारीखें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:34 PM (एक वर्ष पहले)

कहां कब होगी वोटिंग, नतीजे कब?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
राज्य वोटिंग कितनी सीटें
मिजोरम 7 नवंबर 40 सीटें
मध्यप्रदेश 17 नवंबर 230 सीटें
छत्तीसगढ़ 7 और 17 नवंबर 90 सीटें
राजस्थान 23 नवंबर 200 सीटें
तेलंगाना 30 नवंबर 119 सीटें

सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.

12:18 PM (एक वर्ष पहले)

किस राज्य में कितने वोटर?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:17 PM (एक वर्ष पहले)

5 राज्यों में 1.7 लाख पोलिंग बूथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीईसी राजीव कुमार ने बताया, 17 अक्टूबर से वोटर लिस्ट जारी की जाएगी17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव कराना है, करा सकता है. ये बीएलओ के जरिए या फिर सीधे वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं. इन 5 राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. पोलिंग बूथ 2 किलोमीटर से दूर नहीं होगा.

- 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी. तभी इनकम टैक्स में छूट मिलेगी.

- बुजुर्ग लोगों को घर से वोटिंग की सुविधा मिलेगी.

- 5 राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे. इन्हें राज्य पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी. 

Advertisement
12:07 PM (एक वर्ष पहले)

5 राज्यों में 679 विधानसभा सीटें- मुख्य चुनाव आयुक्त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया, चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया और सभी राज्यों की राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की. इसके अलावा सरकारी एजेंसियों, राज्य सरकारों के साथ बैठकें कीं. हमने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की. उनके सुझाव और फीडबैक लिए. 

मिजोरम का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म हो रहा है. बाकी राज्यों का कार्यकाल जनवरी 2024 में कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन 5 राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं. इन राज्यों में 16.14 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. इनमें से 8.2 करोड़ मेल और 7.8 करोड़ फीमेल वोटर हैं. इन राज्यों में 60.2 लाख ऐसे वोटर हैं, जो पहली बार वोट करेंगे. 

10:55 AM (एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर होगा मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर भी इस साल के अंत में ही चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा. पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

10:54 AM (एक वर्ष पहले)

मिजोरम की 40 सीटों पर मतदान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

40 सीटों वाले मिजोरम में भी इस साल के अंत में चुनाव होना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होने वाला है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था, जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की थी और राज्य में सरकार बनाई थी. तब जोरमथांगा मुख्यमंत्री बने थे.

10:54 AM (एक वर्ष पहले)

तेलंगाना में भी इस साल के आखिर में चुनाव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. 119 सीटों वाले तेलंगाना में दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राज्य में सरकार बनाई थी. इसका नाम अभ भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया. चंद्रशेखर राव दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे.

10:53 AM (एक वर्ष पहले)

कब तक है राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. राज्य की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में मतदान हो सकता है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे.

Advertisement
10:46 AM (एक वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश में कैसे थे पिछली बार के नतीजे?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इस साल के अंत में चुनाव होने की उम्मीद है. एमपी की सभी 230 सीटों पर नवंबर 2023 में या उससे पहले चुनाव कराने का ऐलान हो सकता है. राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है.

राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. उस चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन मार्च 2020 में, 22 कांग्रेस (Congress) विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. इसके बाद राज्य सरकार गिर गई थी और मुख्यमंत्री कमल नाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे.
 

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

कब होंगे चुनाव?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सूत्रों के मुताबिक, नवंबर दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते तक अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो सकता है. पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. हालांकि, मतदान की तारीख अलग-अलग होने की उम्मीद है. लेकिन सभी चुनावी राज्यों की मतगणना एक साथ कराने का निर्णय लिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement