मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण के राज्य की सत्ता से बीआरएस को बेदखल कर दिया. चारों राज्यों में चुनाव नतीजों के बाद CM पोस्ट को लेकर कश्मकश तेज हो गई है. राज्यों में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने तो तेलंगाना मे कांग्रेस ने नए विधायकों की बैठक बुलाई है.
BJP के नवनिर्वाचित जहाजपुर से आने वाले विधायक गोपीचंद मीणा ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की और कहा कि लोग वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. ब्यावर से आने वाले विधायक सुरेश रावत भी वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने पहले बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन सीएम आलाकमान जिसे बनाए हम पार्टी के साथ.
बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली जयपुर में वसुंधरा राजे आवास के अंदर जाते हुए बोले कि वसुंधरा राजे को ही सीएम बनना चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं.
राजस्थान में चुनाव नतीजे आने के बाद वसुंधरा राजे के घर 20 से ज्यादा BJP के विधायक अभी पहुंचे हैं. वहीं सीएम पद के दूसरे दावेदार माने जा रहे बालकनाथ दिल्ली आ गए हैं.
गृहमंत्री अमित शाह से राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी प्रह्लाद जोशी संसद भवन में मुलाक़ात कर रहें हैं. आज देर शाम या कल राजस्थान में कौन- कौन ऑब्जर्वर होंगे इस घोषणा के साथ-साथ विधायक दल की बैठक की भी तारीख तय की जाएगी. (INPUT- हिमांशु मिश्रा)
सोनिया गांधी ने आज शाम 5.30 बजे 10 जनपथ पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक बुलाई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सांसद राजवर्धन सिंह राठौर, बाबा बालक नाथ और गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की.
तेलंगाना में कांग्रेस विधायकों ने आलाकमान पर सीएम का फैसला छोड़ दिया है. विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि सीएम का फैसला पार्टी आलाकमान यानी सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी करेंगे.
बीजेपी की छत्तीसगढ़ में बैठक टल गई है. पहले 11 बजे बीजेपी के विधायकों की बैठक होनी थी.
छत्तीसगढ में बीजेपी ने आज 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. हालांकि, यह बैठक जीत का जश्न मनाने और नए विधायकों के परिचय के लिए रखी गई है.
तेलंगाना में कांग्रेस के पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार, केजे जॉर्ज, दीपा दास मुंशी हैदराबाद पहुंच गए हैं. हैदराबाद में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होना है. माना जा रहा है कि विधायक आज अपना नेता चुन सकते हैं. कांग्रेस विधायक मक्कन सिंह राज ठाकुर ने कहा, आज शाम तक फैसला हो जाएगा. हमें बहुत खुशी है कि जनता ने हमें वोट दिया है. हम जल्द ही कोई अच्छा फैसला लेंगे.
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी को राज्य में 48.55% वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस को 40.4% वोट के साथ 66 सीटें मिलीं. एमपी के इतिहास में पहली बार बीजेपी को इतना वोट मिला है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा अपनी सीट से चुनाव हार गए.
राजस्थान में हर 5 साल में सत्ता बदलने का रिवाज कायम रहा. राजस्थान में बीजेपी ने 115, जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर जीत हासिल की. राजस्थान में बीजेपी को 41.69% वोट मिला. जबकि कांग्रेस को 39.53% वोट मिला. 2018 चुनाव में कांग्रेस को 39.8% मिला था, वहीं बीजेपी को 39.3% वोट मिला. इस चुनाव में अन्य ने 15 सीटों पर जीत हासिल की.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटें जबकि कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत मिली. अन्य को 1 सीट पर जीत मिली. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 46.27%, जबकि कांग्रेस को 42.23% वोट मिला. 2018 की बात करें तो कांग्रेस को 43.9% जबकि बीजेपी को 33.6% वोट मिला था.