scorecardresearch
 

ममता बनर्जी के क्षेत्र भवानीपुर सीट से वोटर बने प्रशांत किशोर, BJP ने शेयर की फोटो

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) जो तृणमूल कांग्रेस के सलाहकार रहे हैं, ने ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर से मतदाता के रूप में नामांकन कराया है.

Advertisement
X
जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर (File)
जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रशांत किशोर 159 विधानसभा सीट भवानीपुर के मतदाता बने
  • भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी
  • बंगाल बीजेपी ने प्रशांत के वोटर लिस्ट की एक तस्वीर शेयर की

जाने-माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) ने औपचारिक रूप से बंगाल से वोटर लिस्ट में मतदाता के रूप में नामांकन करा लिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार प्रशांत किशोर 159 विधानसभा सीट भवानीपुर के मतदाता हैं.

Advertisement

प्रशांत किशोर, जो तृणमूल कांग्रेस के सलाहकार रहे हैं, ने ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर से मतदाता के रूप में नामांकन कराया है. बंगाल बीजेपी ने वोटर लिस्ट की एक तस्वीर शेयर की है.

सूत्रों के अनुसार, किशोर ने अप्रैल 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अपना नाम दर्ज करवाया था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मैदान में हैं. यहां पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे.

इसे भी क्लिक करें --- कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार पद से प्रशांत किशोर ने दिया इस्तीफा, कहा- ब्रेक चाहता हूं

फिलहाल 'ब्रेक' पर प्रशांत किशोर

फिलहाल प्रशांत किशोर 'ब्रेक' पर चल रहे हैं और आगामी चुनावों से खुद को दूर रख सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर के किसी भी पार्टी के लिए रणनीति बनाने की संभावनाएं नहीं हैं. हालांकि पिछले कुछ समय में पीके के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जाती रहीं, लेकिन अब तक इस पर कोई भी फैसला नहीं हो सका है और अटकलें ही लग रही हैं.

Advertisement

महीने की शुरुआत में प्रशांत किशोर के करीबी सूत्रों ने बताया था कि उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है और अगले साल मार्च से पहले वह कोई भी असाइनमेंट नहीं लेंगे. सूत्र ने यह भी कहा, 'वह अगले साल तक किसी भी पार्टी के अंदर या बाहर से कोई भूमिका नहीं निभाएंगे.' साथ ही पीके ने ऐलान किया था कि वह जो काम करते आ रहे हैं, अब वह नहीं करेंगे.

ऐसे में इसका साफ मतलब है कि प्रशांत किशोर उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भूमिका निभाने के इच्छुक नहीं हैं. सूत्र ने कहा, 'उनका यह ब्रेक मार्च 2022 के बाद भी आगे जारी रहेगा या नहीं, यह भी तय नहीं है.'

मई में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बंपर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीतिकार के पद से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement