Assembly Election 2022 Voting News: उत्तर प्रदेश चुनाव में जैसे-जैसे मतदान के चरण पूरे होते जा रहे हैं, बयानबाजी और तीखी होती जा रही है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 'गर्मी निकाल देंगे' वाले बयान पर पलटवार किया. अखिलेश ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो बार-बार गर्मी निकालने की बात करते हैं. किसान और नौजवान इनकी भाप निकालने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि रही बची भाप बीएड और टेट वाले भाई निकाल देंगे. इन्हें कितना लड़ना पड़ा है. सभा में उन्होंने लोगों से पूछा, 'बताओ आप लोग भाप निकालोगे या नहीं निकालोगे?
वहीं, उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
समाजवादी पार्टी ने अब यूपी में सत्ता में आने पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है.
चुनाव आयोग ने यूपी चुनाव को लेकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की ओर से दिए गए बयान को गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह के खिलाफ एफआईर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ मनमुटाव की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि विपक्षी दलों की तरफ से ऐसी खबरों को हवा दी जा रही है. उन्होंने साफ कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने ये नहीं कहा है कि वे खालिस्तानियों का विरोध करेंगे. यदि वे ऐसा करते हैं तो वे लोग नाराज होंगे जिन्होंने उनमें निवेश किया है. वाई कैटेगरी सुरक्षा को लेकर विश्वास ने कहा है कि न ही मैंने इसके लिए आग्रह किया था और ना ही ये चाहता हूं. मुझे इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. ये एजेंसियों और सरकार का काम है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि सियासी कुरुक्षेत्र में राजनीतिक गुरू मुलायम सिंह यादव चाहते हैं कि जीत अर्जुन यानी उनके शिष्य एसपी सिंह की हो. उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. यूपी में भारतीय जनता पार्टी 3०० से ज्यादा सीटें जीतेगी. वे कहते हैं कि पार्टी ने उन पर पूरा भरोसा करके करहल से प्रत्याशी बनाया है और उन्हें यकीन है कि वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे.
कर्नाटक में हिजाब विवाद और एक कॉलेज में भगवा ध्वज फहराए जाने की घटना को लेकर तनाव के बीच कांग्रेस के विधायक विधानसभा में धरने पर हैं. कांग्रेस विधायकों के बीच शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे. बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोका ने कांग्रेस विधायकों के रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सपा हमेशा माफिया और अपराधियों का समर्थन करती रही है. वे लगातार उन्हें टिकट भी दे रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि सपा किसी तरह से सत्ता में आ गई तो यूपी को फिर से काले दिन देखने पड़ेंगे जहां कानून-व्यवस्था खराब होगी.
पंजाब में चुनाव आयोग ने अकाली दल की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोहाली में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में कल समाजवादी विजय रथ यात्रा निकलेगी. इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. अखिलेश यादव उन्नाव, अयोध्या और बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ पहुंचेंगे और इस विजय रथ यात्रा में शामिल होंगे.
यूपी चुनाव को लेकर लखनऊ में बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही है. लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद हैं. बताया जाता है कि पार्टी नेताओं की इस बैठक में आगे के चरणों के लिए रणनीति तय की जानी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को यूपी के हरदोई और उन्नाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखीमपुर खीरी से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि आशीष मिश्रा को जनता की अदालत से बेल नहीं मिलेगी. उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने की घटना की तुलना जलिया वाला बाग कांड से की.
कुमार विश्वास के आरोपों के बाद कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि कुमार विश्वास के आरोप देश की सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ा गंभीर मसला है. कांग्रेस ने कहा कि केजरीवाल को पंजाब में सीएम का पद नहीं मिला इसलिए वे दूसरे देश का पीएम बनने की सोच को बढ़ावा दे रहे हैं. केजरीवाल को हां या ना में इसका जवाब देना चाहिए
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में होने वाली विजय रथ यात्रा के आज के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में विजय रथ यात्रा निकाल रही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान से कवि नराज हो गए हैं. नाराज 40 कवियों ने केजरीवाल को पत्र लिखकर बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है. दरअसल कवि कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वे पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं और न बन सके तो खालिस्तान के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वे उस कवि का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिसने इतना बड़ा आतंकी पकड़ लिया.
कुमार विश्वास के आरोपों के बाद विरोधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया और इस पर बयान देने की मांग की. कांग्रेस लगतार केजरीवाल से सवाल कर रही है कि आखिर कुमार विश्वास के बयान पर केजरीवाल चुप क्यों हैं?
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आप की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में दोनों पर प्रचार का समय खत्म हो जाने के बाद भी मनसा में घर-घर जनसंपर्क करने का आरोप लगाया गया है.
देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान कर देने वाले शहीद भगत सिंह के पोते यदविंदर सिंह संधू ने लोगों से वोट करने की अपील की है. यदविंदर सिंह ने शनिवार को फिरोजपुर के लोगों से अपील की है कि वे घरों से निकलें और मतदान जरूर करें.
कुमार विश्वास के आरोपों के बाद दिल्ली सीएम पर हमलावर बीजेपी और कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि देश के सारे भ्रष्टाचारी हमारे खिलाफ इकट्ठे हो गए हैं. आज हम दिल्ली के स्कूलों में 12,430 अत्याधुनिक क्लासरूम शुरू करके उनको करारा जवाब देंगे. ये देश इन भ्रष्टाचारियों के सामने नहीं झुकेगा. अब देश ने आगे बढ़ने की ठान ली है. अब बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे होंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज 2 दिनों के रायबरेली दौरे पर पहुंचेंगी. प्रियंका रायबरेली में 2 दिनों के अंदर 7 नुक्कड़ सभाएं और दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगी. लखनऊ से निकलने के बाद प्रियंका जोहवाशर्की होते गुरूबक्सगंज, खीरों, सेमरी होते हुए सरेनी विधानसभा जनसभा में जनसम्पर्क करेंगी. इसके बाद वे डलमऊ में नुक्कड़ सभा करते हुए शाम 5. 35 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सटे बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी आज 4 जनसभाएं करेगी. पहली सभा बारांबकी शहर में दोपहर 1 बजे, दूसरी जैदपुर में 2.30 बजे और तीसरी हैदरगढ़ में 3 बजे होगी. इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की जनसभा दरियाबाद में 3 बजे होगी.
मणिपुर के एंड्रो विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार शाम भाजपा और एनपीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. एनपीपी का दावा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके प्रत्याशी के पिता को गोली मारी है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. प्रत्याशी की पत्नी को भी किया परेशान किया जा रहा है. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है. वहीं, भाजपा का दावा है कि एनपीपी कार्यकर्ताओं ने उनके पार्टी कार्यालय पर हमला किया और जिलाध्यक्ष के साथ संयोजक से मारपीट की.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे घर से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया.
उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों में शुक्रवार देर रात जमकर भिड़ंत हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.