कोरोना संकट के बीच दिल्ली में बिजली की नई दरों का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली विद्युत नियामक आयोग डीईआरसी ने साल 2020-21 के लिए नई टैरिफ दरों की घोषणा कर दी है. नई दरें अगले महीने 1 सितंबर से लागू होगी.
डीईआरसी ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग डीईआरसी ने कहा कि इस साल दिल्ली में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन पेंशन ट्रस्ट सरचार्ज में वृद्धि की गई है. इस तरह से इस सरचार्ज में 3.80% से बढ़ोतरी के साथ 5% कर दिया गया है. इस वृद्धि से पहले की तुलना में उपभोक्ताओं का बिल थोड़ा अधिक आएगा.
इसे भी पढ़ें --- दिल्लीः अमेजॉन से प्रतिबंधित कोरल रीफ की डिलिवरी, PFA ने दर्ज कराई FIR
हालांकि मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के मकसद से मशरूम खेती वर्ग में बिजली की दर में आयोग ने 6.50 रुपये/kWh से घटाते हुए 3.50 रुपये/kWh कर दिया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली की दरों में इजाफा नहीं होने पर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली की जनता को बधाई. एक तरफ जहां पूरे देश में साल दर साल बिजली की दरें बढ़ रही हैं, दिल्ली में लगातार छठे साल बिजली के दर नहीं बढ़ने दिए और कुछ क्षेत्र में दर कम भी किए. ये एतिहासिक है. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि आपने दिल्ली में एक ईमानदार सरकार बनाई.