केरल के कन्नूर के एक गांव में अचानक जंगली हाथी को घुस जाने से दहशत का माहौल है. सुरक्षा को देखते हुए यहां अयानकुन्नू ग्राम पंचायत के तीन वार्ड्स में दो दिनों के लिए भीड़ के जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बुधवार को आबादी वाले इलाके में जंगली हाथी के घुसने की खबर के बाद जिला कलैक्टर ने ये आदेश जारी किया है.
कलेक्टर ने आदेश दिया है कि आम जनता की जान को खतरा होने की संभावना के कारण 5 मार्च को सुबह 10 बजे से 6 मार्च को शाम 6 बजे तक ग्राम पंचायत के वार्ड 8, 9 और 10 में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित न हों.
आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रोहिबिशन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों के अनुसार, वन अधिकारी हाथी को वापस जंगल की ओर धकेलने का प्रयास कर रहे थे.
बता दें कि 23 फरवरी को यहां अरलम फार्म इलाके में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान वेल्ली और उसकी पत्नी लीला के रूप में हुई थी. कथित तौर पर हाथी ने उन पर तब हमला किया जब वे काजू की फसल इकट्ठा कर रहे थे. मृत पति पत्नी के शव इतनी बुरी तरह से क्षत विक्षत पाए गए कि देखकर रूह कांप जाए. इसके सप्ताह भर पहले केरल के वायनाड से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक जंगली हाथी के हमले में एक 26 साल के युवक की मौत हो गई.