भोजन की तलाश में भटके एक हाथी 70 फीट नीचे गिरने से मौत हो गई. कुन्नूर के पास हुआ यह घटनाक्रम मोबाइल कैमरों में कैद हो गया.
दरअसल, जलवायु परिस्थितियों में बदलाव के बाद हाथियों के कई झुंड भोजन और पानी की तलाश में केरल और तमिलनाडु के बीच वन क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं. इस तरह के प्रवास के दौरान, कुछ हाथी भटक जाते हैं और दुर्गम इलाकों में चले जाते हैं.
ऐसा ही एक हाथी जिसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है, उबड़-खाबड़ इलाके से गुजरते समय फिसलकर एक बड़ी चट्टान के ऊपर गिर गया था. वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और वे मौके पर पहुंचे.
हाथी थोड़ा आगे बढ़ रहा था, लेकिन इससे पहले कि वन अधिकारी बचाव कर पाते, हाथी एक बार फिर फिसलकर गिर गया और 6वें हेयरपिन बेंड के पास एक खाई में जा गिरा. वन अधिकारियों ने उसे इलाज देने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई.
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गिरने के कारण खोपड़ी में चोट लगने को मौत का कारण बताया गया है. शव को जंगल में दफना दिया गया. हाथी की दुखद मौत कैमरे में कैद हो गई.