scorecardresearch
 

हाथी, बाघ, तेंदुआ, गुलदार और भेड़िया... कहां-कहां फैला आदमखोरों का आतंक, दहशत में जी रहे लोग

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश व झारखंड के कई हिस्सों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. हाथी, सियार, भेड़िया और तेंदुए के हमलों ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल कर दिया है. वन विभाग और प्रशासनिक टीमें सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन ग्रामीणों में डर का माहौल अभी भी बना हुआ है.

Advertisement
X
हाथी, बाघ, तेंदुआ, गुलदार और भेड़िया का आतंक. (Photo: AI)
हाथी, बाघ, तेंदुआ, गुलदार और भेड़िया का आतंक. (Photo: AI)

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. भेड़ियों, सियारों और तेंदुओं के हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं. यूपी के अलावा, झारखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश में भी जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यूपी में बहराइच, पीलीभीत, संभल और हापुड़ में घटनाएं सामने आ चुकी हैं. प्रशासन और वन विभाग अलर्ट है. वन विभाग ने कई जगह पिंजरे लगाए हैं और जागरूकता अभियान शुरू किया है, लेकिन ग्रामीण डरे हुए हैं.

Advertisement

यूपी के बरेली में भेड़िये ने किया हमला

बरेली जिले में भेड़िए के हमले से गांव के लोग दहशत में हैं. पिछले तीन दिन में भेड़िये ने दो महिलाओं पर हमला किया, जिनमें से एक महिला बुरी तरह घायल हुई. वन विभाग की टीम ने मौके पर सर्च अभियान शुरू किया. यहां सियार के भी दिखाई देने की पुष्टि की है. वन विभाग ने लोगों को जागरूक करने के लिए पैंपलेट्स बांटे हैं, जिनमें जानवरों से बचने के उपाय बताए गए हैं.

पीलीभीत में सियार का आतंक

पीलीभीत में सियार ने कई लोगों पर हमला किया, जिसमें पांच बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए. गुस्साए ग्रामीणों ने एक सियार को मार डाला. सियार के हमले के बाद भेड़िये के हमले की बातें भी सामने आईं. वन विभाग के अनुसार, सियार का अटैक उनके मीटिंग पीरियड और बरसात के कारण हो रहा है, क्योंकि उनकी मांदों में पानी भर गया है.

Advertisement

संभल में भेड़िये का डर

संभल जिले के श्योराजपुर गांव में भेड़िये के हमले की खबर से पूरे इलाके में डर का माहौल है. भेड़िये ने तीन बच्चियों और एक बुजुर्ग महिला पर हमला किया, जिसमें महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे अलीगढ़ रेफर किया गया. डीएम ने गांव का दौरा किया और फॉरेस्ट टीम तैनात कर दी गई है, जो इस बात की जांच कर रही है कि हमला भेड़िये ने किया या किसी अन्य जानवर ने.

हापुड़ में तेंदुए का आतंक

हापुड़ के नवादा गांव में तेंदुए के पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. वाइल्डलाइफ टीम और वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरे लगाए हैं, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके. ग्रामीणों ने तेंदुए को देखे जाने की पुष्टि की है. वन विभाग ने तेंदुए के पंजों के निशान के आधार पर उसकी मौजूदगी की पुष्टि की है.

सरिस्का का बाघ बूंदी भेजा जाएगा

राजस्थान के सरिस्का के युवा बाघ को बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा. यह बाघ 24 दिनों से हरियाणा में घूम रहा था और अब अलवर के जकोपुर गांव में नजर आया. बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन बाघ लंबे बाजरे के खेतों में छिपा हुआ है, जिससे उसे पकड़ने में परेशानी हो रही है.

Advertisement

बहराइच में वन विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

बहराइच में वन विभाग ने भेड़िया और अन्य जंगली जानवरों के बढ़ते खतरे को देखते हुए जागरूकता अभियान शुरू किया है. भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों में बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं, जिनमें भेड़िया, सियार, लकड़बग्घा, बाघ और तेंदुए के पग चिन्हों को दर्शाया गया है. इन बैनरों के जरिए ग्रामीणों को जानवरों की पहचान और उनसे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की भ्रांति न रहे और समय रहते सुरक्षा के उपाय किए जा सकें.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी टू बहराइच... बाघ और भेड़िया से दर्जनों गांवों में दहशत, आदमखोरों के आतंक की पूरी कहानी

इन बैनरों में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे क्या करें और क्या न करें. इसमें जंगली जानवरों से बचने के उपाय, उनके करीब न जाने की सलाह और आपात स्थिति में वन विभाग को सूचित करने जैसी जानकारी शामिल है. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को भेड़ियों और अन्य जंगली जानवरों से बचाव के लिए सतर्क और तैयार करना है.

झारखंड के गढ़वा में हाथियों का आतंक

गढ़वा जिले में हाथियों का कहर लगातार बढ़ रहा है. दक्षिणी वन क्षेत्र के कई गांवों में हाथियों ने फसलों और घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दी, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें मुआवजे और सुरक्षा का आश्वासन दिया. पिछले एक सप्ताह से इन हाथियों ने पूरे इलाके में आतंक मचा रखा है. ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement