तमिलनाडु के ईरोड जिले में सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के पास एक जंगली हाथी ने 55 वर्षीय किसान को कुचलकर मार डाला. शोरगुल सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और वन अधिकारियों और कदंबूर पुलिस को सूचना दी. पुलिस और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह घटना रविवार रात करीब 10.45 बजे बैरामारथोट्टी गांव में हुई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वन अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक उत्पाती हाथी ने 55 वर्षीय किसान को कुचलकर मार डाला. पीड़ित की पहचान गुथियालाथुर जंगल के पास बैरामारथोट्टी गांव निवासी मारन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- UP: सूंड से उठाया और जमीन पर पटका, फिर कुचला... हाथी के हमले से 26 वर्षीय शख्स की मौत
खेत में फसलों की कर रहा था रखवाली
मृतक अपने खेत में मक्का की खेती करता था. उन्होंने बताया कि मारन अक्सर जंगली जानवरों, जंगली सूअरों और हाथियों से अपनी फसलों की रक्षा करने के लिए रात में अपने खेत पर रहता था. रविवार रात करीब 10.45 बजे एक हाथी उसके खेत में घुस आया. मारन ने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे मौके पर ही कुचल कर मार दिया.
फसलों की रखवाली करते समय सतर्क रहने का अधिकारियों ने किया आग्रह
मारन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक किसान की जान जा चुकी थी. इसके बाद उन्होंने वन अधिकारियों और कदंबूर पुलिस को सूचना दी. पुलिस और वन कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए सत्यमंगलम के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. वन अधिकारियों और पुलिस दोनों ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों ने भी किसानों से हाथी प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की रखवाली करते समय सतर्क रहने का आग्रह किया है.