scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: जंगल से भटके हाथियों ने मचाया आतंक, 50 वर्षीय व्यक्ति की जान गई, एक घायल

पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में दलमा जंगल से भटके 20 हाथियों के झुंड ने हमला कर 50 वर्षीय धनंजय महतो की जान ले ली और भारत मलिक को घायल कर दिया. वन विभाग और ग्रामीणों ने झुंड को खदेड़कर जंगल लौटाने की कोशिश की, लेकिन हाथी वापस दलमा नहीं पहुंचे. क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में शनिवार को हाथियों के झुंड ने हमला कर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना तब हुई जब दलमा जंगल क्षेत्र से भटककर आए 20 हाथियों के झुंड ने क्षेत्र में आतंक मचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हादसा हधाडी गांव में हुआ, जहां 50 वर्षीय धनंजय महतो का सामना हाथियों के झुंड से हो गया. झुंड ने उन्हें कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद झुंड ने पास के सुशनेगिरिया गांव में भी हमला किया, जहां भारत मलिक नामक व्यक्ति को घायल कर दिया. धनंजय महतो का शव जंगल विभाग के कर्मचारियों ने खेत से बरामद किया, जबकि घायल भारत मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- देर रात घर लौट रहे दो दोस्तों पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

घटना के बाद वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया. हालांकि, झुंड वापस दलमा जंगल क्षेत्र में नहीं लौट सका. हाथियों के झुंड के कारण इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisement

दलमा जंगल क्षेत्र से हाथियों का बार-बार गांवों की ओर भटकना स्थानीय निवासियों और वन विभाग के लिए गंभीर समस्या बन गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के चलते हाथी अक्सर गांवों की ओर रुख करते हैं. वहीं, वन विभाग द्वारा हाथियों को उनके प्राकृतिक आवास में वापस भेजने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement