scorecardresearch
 

एल्विश वर्सेज मैक्सटर्न: गुरुग्राम के दो इन्फ्लुएंसर लड़कों का टशन, पहले देख लेने की धमकी, फिर मारपीट और FIR

एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी की गले मिलते तस्वीर से शुरू हुआ विवाद 'जान से मारने की धमकी' तक पहुंच चुका है. मैक्सटर्न के रूप में मशहूर एक यूट्यूबर ने उस तस्वीर पर गाली-गलौज करते एल्विश की वीडियो शेयर कर तंज कसा था, जो उन्हें पसंद नहीं आई और मैक्सटर्न को जान से मारने की धमकी दे दी. पढ़ें पूरा मामला.

Advertisement
X
एल्विश यादव, सागर ठाकुर
एल्विश यादव, सागर ठाकुर

सोशल मीडिया स्टार से बिग बॉस तक का सफर तय करने वाले एल्विश यादव का नाम एक बार फिर विवादों में है. इस बार उन्होंने कथित रूप से एक यूट्यूबर की पिटाई की है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. एल्विश की मार-पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पीड़ित यूट्यूबर ने इस बीच हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और  एफआईआर बदले जाने जैसे दावे किए हैं.

Advertisement

मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने घटना के एक बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फ्रेश वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने विस्तार से पूरी घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के पास अपनी शिकायत में बताया था कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

हालांकि, एसएचओ ने आईपीसी की धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की लेकिन हत्या की धमकी से संबंधित धाराएं नहीं लगाई.

'आते ही एल्विश यादव ने मारना शुरू कर दिया'

पीड़ित मैक्सटर्न ने बताया कि एल्विश यादव से मुलाकात के लिए उन्होंने सभी तैयारियां की थी. सोफा लगाया था और एल्विश के आने और उनसे बातचीत करने का इंतजार कर रहे थे लेकन आते ही 'एल्विश ने मारना शुरू कर दिया.' पीड़ित का दावा है, 'आते ही उसने हमले करना शुरू कर दिए, 8-10 लोग साथ थे, मुझे पकड़ लिया, मुक्के से चेहरे पर मारा, नाक पर मारा और शरीर पर अटैक किए.'

Advertisement

एल्विश को 2021 से जानते हैं पीड़ित यूट्यूबर

पीड़ित ने इस कि घटना की शिकायत गुरुग्राम सेक्टर 53 में दर्ज कराई है. पीड़ित यूट्यूबर 2017 से कंटेंट बना रहे हैं और चैनल पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. पीड़ित का कहना है वह एल्विश यादव को 2021 से जानते हैं. उनका कहना है कि एल्विश यादव के फैन पेज से दुष्प्रचार किया जा रहा था और इससे वह दुखी थे. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हो रही थी लेकिन विवादों में बदल गई.

 

क्या है पूरा मामला?

बीते लगभग 48 घंटे से सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ट्रेंडिंग में है और लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने मुनव्वर फारूकी को एक क्रिकेट मैच के दौरान गले लगाया था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायर हो गई. हालांकि, एल्विश के चाहने वालों को वो तस्वीर पसंद नहीं आई और वे एल्विश को ट्रोल करने लगे. पीड़ित यूट्यूबर ने भी एल्विश की वो तस्वीर शेयर की जिसमें एल्विश गाली-गलौज करता नजर आ रहा है. पीड़ित ने साथ ही कैप्शन लिखा है, "एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात."

ट्रोल करने पर 'दिल्ली में रहने' की दिलाई याद

Advertisement

एल्विश यादव ने पीड़ित के इसी एक्स पोस्ट को शेयर किया और कथित रूप से धमकी देते हुए लिखा, "भाई तू दिल्ली में ही रहता है सोचा याद दिला दूं." इसके बाद पीड़ित ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें वह 10 बजे रात को गुरुग्राम के लिए निकला था, जहां उसकी एल्विश यादव से मुलाकात होनी थी. पीड़ित और एल्विश के कथित चैट में एल्विश ने उसे 12.30 बजे रात को मिलने को बुलाया था. दोनों की मुलाकात हुई लेकिन हाथापाई से शुरुआत हुई और फिर कथित रूप से एल्विश यादव ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने एल्विश को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement