scorecardresearch
 

कस्टमर बनकर एल्विश यादव को लगाया फोन, फिर... जानें- 'सांप के जहर वाली पार्टी' कांड में कैसे आया यूट्यूबर का नाम

एनजीओ पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता की ओर से नोएडा पुलिस को शिकायत की गई थी. इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई. एफआईआर में कहा गया कि एनजीओ को सूचना मिली है कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर जिंदा सांपों के साथ दिल्ली-एनसीआर के फॉर्म हाउस में अपने साथियों के साथ वीडियो शूट कराता है.

Advertisement
X
एल्विश यादव
एल्विश यादव

यूट्यूबर और बिग बॉग ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) सुर्खियों में है. उस पर सांपों के जहर से नशा कराने वाली पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. इतना ही नहीं उस पर सांपों की तस्करी का भी आरोप है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. यूपी पुलिस की जांच टीम एल्विश की तलाश में तीन राज्यों में भेजी गई है. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस मामले में एल्विश का नाम सामने कैसे आया?

Advertisement

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस का कहना है कि एक रेव पार्टी की खबर मिली थी, जिसमें ना सिर्फ विदेशी लड़कियां आनी थी बल्कि नशे के मकसद से जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल भी होना था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसका भंडाफोड़ कर दिया.

आखिर मामला कैसे आया सामने?

एनजीओ पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता की ओर से नोएडा पुलिस को शिकायत की गई थी. इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई. एफआईआर में कहा गया कि एनजीओ को सूचना मिली है कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर जिंदा सांपों के साथ दिल्ली-एनसीआर के फॉर्म हाउस में अपने साथियों के साथ वीडियो शूट कराता है. वह गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सांपों और उनके जहर का इस्तेमाल करता है. 

पुलिस को जानकारी दी गई थी कि एल्विश यादव की रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों की भी भरमार होती थी. बकायदा इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वैनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था. 

Advertisement

क्या एल्विश को फंसाया गया?

एनजीओ के एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों और कोबरा वैनम का इंतजाम करने को कहा, जिस पर उसने अपने एजेंट का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो.

मुखबिर ने उस शख्स से एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया. उसने कहा कि आप जहां कहें, मैं सांपों के साथ अपने साथियों के साथ आ जाऊंगा. इस तरह एल्विश नोएडा 51 के सेवरोन बैंक्विट हॉल आने को तैयार हो गया.

इसके बाद सारा जाल बिछाने के बाद इसकी सूचना नोएडा के डीएफओ को दी गई. जैसे ही सांपों के स्मगलर सेवरोन बैंक्वेट हॉल पहुंचे तो सभी ने सांपों को देखने की इच्छा जाहिर की. जैसे ही सपेरों ने सांप दिखाए, ठीक वैसे ही पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई है. गिरफ्तार लोगों ने ही बिग बॉस के विजेता रहे एल्विश यादव का नाम लिया और आरोप लगाया कि एल्विश के कहने पर ही वे रेव पार्टी में सांप और सांप का जहर ले जाते थे. 

Advertisement

पुलिस ने पांच आरोपियों के पास से जो सांप बरामद किए हैं, उनकी खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है. ऐसे में एल्विश पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वो गैर जमानती हैं. बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों ने जो भी कुछ बताया है, अगर वो सही साबित हुआ तो एल्विश की गिरफ्तारी तय है.

Live TV

Advertisement
Advertisement