scorecardresearch
 

फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ी तो करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग, फिर भी नहीं बची जान

रविवार को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. दरअसल बात ये थी कि फ्लाइट में एक मरीज की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे फर्स्ट एड दिया गया, लेकिन हालात काबू से बाहर होने पर फ्लाइट की लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि मरीज को बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यात्री बेंगलुरू से कोलकाता जा रहा था
  • आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया

बेंगलुरु से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के एक विमान (2472) की रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी की वजह आपात लैंडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सफर के दौरान एक व्यक्ति की अचानक से तबीयत खराब हो गई, लिहाजा विमान को सुबह करीब 7.56 बजे उतरना पड़ा. हालांकि यात्री की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदनीपुर निवासी तैमूर अली खान (33) नामक एक पैसेंजर एयर एशिया की फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे. फ्लाइट में ही उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद फ्लाइट को भुवनेश्वर हवाई अड्डे की ओर ले जाया गया. साथ ही इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी गई.

सबसे पहले बीमार यात्री तैमूर को फ्लाइट में ही मेडिकल सुविधा दी गई. जब हालात नियंत्रण से बाहर दिखे तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद आनन-फानन में बीमार यात्री को कैपिटल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फ्लाइट के अधिकारियों के मुताबिक यात्री बेंगलुरू से कोलकाता जा रहा था. भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा कि फ्लाइट में यात्री की तबीयत खराब हुई, इसके बाद भुवनेश्वर एयरोपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement